भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरा मामला सामने आया है जहां पर युवती के साथ दोस्ती बना कर और शादी करने पर जब युवती के इंकार करने पर मारपीट की गई है. 22 वर्षीय युवती को दोस्ती करना महंगा पड़ गय. दोस्ती लंबे समय तक चलने के कारण दोस्त ने उसे प्यार समझ लिया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जब युवती ने मना किया तो उसने युवती को बदनाम करने के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो मारपीट भी की. जिसके चलते पूरा परिवार डर सहम गया है.
- युवक से हुई थी एक साल पहले पहचान
युवती की पहचान युवक से 1 वर्ष पूर्व हुई थी, युवक बिहार का रहने वाला है और युवती इटारसी की रहने वाली है जो परिवार के साथ भोपाल में रहती है वहीं 1 साल पहले उसकी पहचान कोलार में रह रहे आरोपी रंजन सिंह ठाकुर से हुई थी उसके बाद उनकी फोन पर बात होने लगी थी लेकिन उसी बातचीत को 1 साल होने के बाद रंजन सिंह ने समझा कि वह युवति उससे प्यार करती है और किसी का चलता उसने युवती को प्रपोज भी किया शादी के लिए मनाया भी लेकिन जब युवती नहीं मानी तो उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और इसके बाद भी बातचीत की, फिर नहीं मानी तो उसकी पिटाई तक कर डाली, जिसके चलते लड़की का पूरे परिवार दहशत में हैं वहीं इस मामले में पुलिस ने आईटी एक्ट और मारपीट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी भी दे डाली
- आरोपी भाग गया है बिहार
आरोपी रंजन सिंह ठाकुर बिहार का रहने वाला है और वह बिहार भाग गया है उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है जो बिहार भेजी जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा, कि इस तरह के मामले राजधानी भोपाल में लगभग 4 सामने आ गए, दो मामले कोलार का एक मामला रातीबड़ का और एक मामला हबीबगंज से सामने आया था, रातीबड़ और हबीबगंज मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कोलार के दोनों मामले में आरोपी फरार चल रहे हैं.