भोपाल। बाइक की टक्कर से घायल हुई नाबालिग की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, बैरसिया इलाके में सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां घटना के दो दिन बाद गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, हादसे के समय बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी, जिसे चालक मौके पर छोड़कर भाग निकला था.
पुलिस के मुताबिक ग्राम ऊंटखेड़ा थाना गुनगा निवासी राकेश लोधी मंगलवार को परिवार के साथ बैरसिया गए थे. शाम को वापस लौटते समय कुल्होर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास उन्होंने बाइक रोकी और टायलेट करने चले गए, उनकी पत्नी और आठ साल की बेटी अवनि सड़क किनारे खड़ी थी, इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने मां-बेटी को टक्कर मारकर घायल कर दिया.
हादसे में बेटी अवनि को गंभीर चोट आई थी, उसे इलाज के लिए भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया. अब पुलिस मामले की जांच में लगी है.