ETV Bharat / state

गिरीश गौतम निर्विरोध चुने गए MP विधानसभा अध्यक्ष

मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष गिरीश गौतम बन गए हैं. आज विधानसभा में गिरीश गौतम निर्विरोध एमपी विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए, कांग्रेस ने साफ किया था कि वो अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. 17 साल बाद विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष बना है.

girish-gautam-will-be-elected-mp-assembly-speaker-today
गिरीश गौतम निर्विरोध चुने गए विधानसभा अध्यक्ष
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Feb 22, 2021, 1:01 PM IST

भोपाल। गिरीश गौतम मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए हैं, उन्हें निर्विरोध स्पीकर चुना गया है. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गिरीश गौतम ने रविवार को नामांकन कर दिया था. कांग्रेस ने साफ किया था कि वो स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ऐसे में गिरीश गौतम निर्विरोध ही अध्यक्ष चुने गए.

17 साल बाद विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष

17 साल बाद विंध्य को विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम के रुप में मिला. इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि शिवराज कैबिनेट में विंध्य से प्रतिनिधित्व नहीं था. जिसके बाद क्षेत्रीय प्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे थे कि क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. अब क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम को दिया जा रहा है. गिरीश गौतम चार बार के विधायक हैं.

17 साल बाद विंध्य से होगा MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम को जानिए

रीवा के देवतालाब से बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने 1972 में छात्र राजनीति में आए थे. साल 1977 से लगातार उन्होंने किसानों मजदूरों और छात्रों के लिए आवाज उठाई 2003 में रीवा की देवतालाब सीट से पहली बार विधायक बने. तब से लगातार चार बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. गिरीश गौतम विधानसभा की लोक लेखा, महिला एवं बाल कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य रह चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले गिरीश गौतम विंध्य क्षेत्र के ऐसे दूसरे नेता हैं जो विधानसभा अध्यक्ष बन रहे हैं. इससे पहले विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाने वाले श्रीनिवास तिवारी 9 साल 352 दिन मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. श्रीनिवास तिवारी दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं, तब मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी. तिवारी 24 दिसंबर 1993 से 11 दिसंबर 2003 तक दिग्विजय सिंह सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे थे.

पार्टी के इस दायित्व को पूरी शिद्दत से निभाऊंगा- गिरीश गौतम

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद, गिरीश गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि विंध्य के नेताओं को पहले भी सत्ता और संगठन में उचित स्थान मिला है. एक बार पार्टी ने फिर से विंध्य क्षेत्र से उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वह पार्टी का धन्यवाद करते हैं और पार्टी के दायित्व को निभाने के लिए पूरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ काम करेंगे और सदन की गरिमा और मर्यादा के साथ-साथ सदन को सुचारू रूप से चालू चलाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे.

'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी शिद्दत से निभाउंगा'

गिरीश गौतम के अनुभव का लाभ सदन में मिलेगा'

बीजेपी की तरफ से विधायक गिरीश गौतम का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह अनुभवी हैं, पार्टी में वरिष्ठ हैं ऐसे में उनके अनुभव का लाभ सत्र के दौरान सदन चलाने में जरूर मिलेगा.

भोपाल। गिरीश गौतम मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए हैं, उन्हें निर्विरोध स्पीकर चुना गया है. विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गिरीश गौतम ने रविवार को नामांकन कर दिया था. कांग्रेस ने साफ किया था कि वो स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ऐसे में गिरीश गौतम निर्विरोध ही अध्यक्ष चुने गए.

17 साल बाद विंध्य से विधानसभा अध्यक्ष

17 साल बाद विंध्य को विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम के रुप में मिला. इसकी सबसे बड़ी वजह थी कि शिवराज कैबिनेट में विंध्य से प्रतिनिधित्व नहीं था. जिसके बाद क्षेत्रीय प्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे थे कि क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. अब क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने के लिए विधानसभा अध्यक्ष का पद गिरीश गौतम को दिया जा रहा है. गिरीश गौतम चार बार के विधायक हैं.

17 साल बाद विंध्य से होगा MP विधानसभा अध्यक्ष

गिरीश गौतम को जानिए

रीवा के देवतालाब से बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने 1972 में छात्र राजनीति में आए थे. साल 1977 से लगातार उन्होंने किसानों मजदूरों और छात्रों के लिए आवाज उठाई 2003 में रीवा की देवतालाब सीट से पहली बार विधायक बने. तब से लगातार चार बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. गिरीश गौतम विधानसभा की लोक लेखा, महिला एवं बाल कल्याण, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य रह चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष बनने वाले गिरीश गौतम विंध्य क्षेत्र के ऐसे दूसरे नेता हैं जो विधानसभा अध्यक्ष बन रहे हैं. इससे पहले विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाने वाले श्रीनिवास तिवारी 9 साल 352 दिन मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. श्रीनिवास तिवारी दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं, तब मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी. तिवारी 24 दिसंबर 1993 से 11 दिसंबर 2003 तक दिग्विजय सिंह सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे थे.

पार्टी के इस दायित्व को पूरी शिद्दत से निभाऊंगा- गिरीश गौतम

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद, गिरीश गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि विंध्य के नेताओं को पहले भी सत्ता और संगठन में उचित स्थान मिला है. एक बार पार्टी ने फिर से विंध्य क्षेत्र से उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वह पार्टी का धन्यवाद करते हैं और पार्टी के दायित्व को निभाने के लिए पूरी ईमानदारी और शिद्दत के साथ काम करेंगे और सदन की गरिमा और मर्यादा के साथ-साथ सदन को सुचारू रूप से चालू चलाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे.

'जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरी शिद्दत से निभाउंगा'

गिरीश गौतम के अनुभव का लाभ सदन में मिलेगा'

बीजेपी की तरफ से विधायक गिरीश गौतम का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह अनुभवी हैं, पार्टी में वरिष्ठ हैं ऐसे में उनके अनुभव का लाभ सत्र के दौरान सदन चलाने में जरूर मिलेगा.

Last Updated : Feb 22, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.