भोपाल। सायबर टीम ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया है जो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों के साथ ठगी करते थे. गिरोह का कनेक्शन मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र और अन्य प्रदेशों से भी निकलकर सामने आया है. ये ठग इंदौर से कॉल सेंटर संचालित करते थे. इतना ही आरोपियों ने नीट कॉउंसलिंग के नाम से फर्जी वेबसाइट भी बनाई है. ये गिरोह प्रदेश के 26 छात्रों समेत देश भर में 172 छात्रों के साथ ठगी कर चुका है.
172 छात्रों से कर चुका देश भर में ठगी
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों के साथ ठगी करने वाला गिरोह को सायबर क्राइम ने पर्दाफाश कर दिया है. आरोपियो ने नीट कॉउंसलिंग के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई और एडमिशन के नाम पर ठगने का काम किया. ये गिरोह प्रदेश के 26 छात्रों समेत देश भर में 172 छात्रों के साथ ठगी कर चुका है. गिरोह का मुख्य सरगना एमटेक पास आउट और गोल्ड मेडलिस्ट बतया जा रहा है. इस गिरोह की एक महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं. ये पूरा फर्जीवाड़ा इंदौर में चलाया जा रहा था. पुलिस ने कॉल सेंटर, इंदौर से सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है.
सरकार को जगाने के लिए पहना काला कपड़ा- श्रीनिवास
ये सामान जब्त
सायबर पुलिस ने आरोपियों से 15 कम्प्यूटर 12 लैपटॉप 27 मोबाइल फोन 13 एटीएम कार्ड 1 पासपोर्ट 2 बैंक चैकबुक और भी अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं. इनसे पूछताछ में ओर बड़े खुलासे हो सकते हैं.