भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट पर एक दिन पहले युवक योगेश त्रिपाठी द्वारा हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ और रनवे पर जा रहे प्लेन के सामने लेटने का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने गांधीनगर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है. एक जवान को भी निलंबित किया गया है. फिलहाल आरोपी योगेश त्रिपाठी को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वो खुद को कमांडो बता रहा है.
इस मामले में एएआई के सिक्योरिटी जीएम ने एयरपोर्ट सुरक्षा की समीक्षा की है, जिसमें स्टेट हैंगर और एयरपोर्ट को विभाजित करने की भी योजना बनाई जा रही है, ताकि सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत हो सके. एयरपोर्ट पर 179 CISF जवानों की तैनाती है. सुरक्षा में चूक के बाद डिप्टी कमांडेंट ने 115 अतिरिक्त जवान मुहैया कराने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है. संख्या बढ़ने पर वॉच पॉइंट पर जवानों की तैनाती की जा सकेगी. वहीं 10 फरवरी से शुरू हो रहे कार्गो टर्मिनल पर भी सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी.
इसके अलावा अब राजाभोज विमानतल की सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए आसपास के सभी क्षेत्रों की घेराबंदी की जाएगी. इसके साथ ही शासन को आसपास में बसा अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा जाएगा. वहीं एयरपोर्ट परिसर में आने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद किया जाएगा.
बता दें कि राजा भोज एयरपोर्ट की दीवार फांदकर युवक योगेश त्रिपाठी अंदर आया था. उसने वहां खड़े हेलीकॉप्टर में जमकर तोड़फोड़ की और यात्री विमान को भी बाधित करने की कोशिश की थी, जिससे यात्रियों में 2 घंटे तक भय का माहौल था.