भोपाल। भोपाल के श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडिस्ट्रियल परफॉरमेंस (क्रिस्प ) के पूर्व सीईओ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.आरोप है कि सीईओ ने रिटायरमेंट से पहले ही 32 लाख रुपए की ग्रेच्युटी निकाल ली, जबकि उनकी ग्रेच्युटी की राशि 20 लाख रुपए ही बनी थी. विभागीय जांच के बाद सीईओ को टर्मिनेट कर दिया गया, उसके बाद संस्था के एचआर मैनेजर ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फर्जी दस्तावेज से निकाले रुपए : क्रिप्स सरकार के लिये काफी महत्वपूर्ण कार्य करने वाली संस्था है. राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रिप्स सोसाइटी के तत्कालीन सीईओ ने ग्रेजुएटी के नाम पर अधिक फंड फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर निकाला है. इस पूरे मामले में श्यामला हिल्स पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपी की तलाश शुरू : एसीपी नागेंद्र पटेरिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तत्कालीन सीईओ मुकेश शर्मा ने अपनी ग्रेजुएटी राशि निकाली जो अधिकतम 20लाख होती है, परंतु उन्होंने धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर 32लाख रुपए ग्रेजुएटी राशि निकाल ली. इस पूरे मामले में वहां के कर्मचारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद विभिन्न मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश शुरू कर दी.