भोपाल। राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस और एसटीएफ ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें गोविंदपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एसटीएफ ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल बरामद किए वहीं एसटीएफ ने एक आरोपी के पास से छूरा तो दूसरे के पास से जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल बरामद की है.
इन दिनों राजधानी भोपाल पुलिस लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. उसी के चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल जब्त की है. वहीं एसटीएफ ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने छूरा और जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल बरामद की है.
बता दें कि दोनों मामले राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने के हैं, जहां पर आरोपियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस को लगातार इन आरोपियों की तलाश थी. गोविंदपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन पर 15 हजार का इनाम घोषित था. वहीं एसटीएफ ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर 5 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस लगातार बदमाशों की धर पकड़ में लगी हुई है, उसी तारतम्य में यह कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते पुलिस हेड क्वार्टर की निगाह भी सभी जिलों पर है और अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.