ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: विधायकों की किलेबंदी में जुटी बीजेपी, नहीं लेना चाहती कोई रिस्क - MP Politics News

प्रदेश की सियासत में लंच और डिनर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान है, लिहाजा बीजेपी अपने पाले के विधायकों को लेकर अलर्ट नजर आ रही है. इसके लिए सभी विधायकों की किलेबंदी की गई है. जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:47 PM IST

भोपाल। प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी ने सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. बीजेपी ने बाकायदा अपने बड़े नेताओं को अलग- अलग जिम्मेदारी देकर, इन विधायकों को एकजुट रखने का काम सौंपा है. गुरुवार को दोपहर के भोज के बहाने इन सभी नेताओं को एकजुट रखने जिम्मेदारी भी तय की गई है. यानी डिनर से लेकर लंच तक बीजेपी सभी विधायकों की घेराबंदी कर रही है.

बीजेपी विधायकों की 'किलेबंदी'

रीवा संभाग के विधायकों का भोज पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के आवास पर, तो वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के विधायकों का भोज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर होगा. सागर संभाग के विधायक पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ भोज करेंगे. भोपाल, होशंगाबाद संभाग की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को सौंपी गई है. इसी तरह और भी नेताओं को कई अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें, इसके पहले भी बीजेपी ने बुधवार के रात्रि भोज में बीजेपी के सभी विधायकों के अलावा दूसरी पार्टी के विधायकों को भी आमंत्रित किया था, ताकि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें एकजुट रखा जा सके. हालांकि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस डिनर को औपचारिक बताया है. 19 जून यानि शुक्रवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान है. जिसके चलते पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा इन सभी विधायकों की किलेबंदी की गई है.

भोपाल। प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी ने सपा, बसपा और निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. बीजेपी ने बाकायदा अपने बड़े नेताओं को अलग- अलग जिम्मेदारी देकर, इन विधायकों को एकजुट रखने का काम सौंपा है. गुरुवार को दोपहर के भोज के बहाने इन सभी नेताओं को एकजुट रखने जिम्मेदारी भी तय की गई है. यानी डिनर से लेकर लंच तक बीजेपी सभी विधायकों की घेराबंदी कर रही है.

बीजेपी विधायकों की 'किलेबंदी'

रीवा संभाग के विधायकों का भोज पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के आवास पर, तो वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के विधायकों का भोज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर होगा. सागर संभाग के विधायक पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ भोज करेंगे. भोपाल, होशंगाबाद संभाग की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को सौंपी गई है. इसी तरह और भी नेताओं को कई अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें, इसके पहले भी बीजेपी ने बुधवार के रात्रि भोज में बीजेपी के सभी विधायकों के अलावा दूसरी पार्टी के विधायकों को भी आमंत्रित किया था, ताकि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें एकजुट रखा जा सके. हालांकि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने इस डिनर को औपचारिक बताया है. 19 जून यानि शुक्रवार को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान है. जिसके चलते पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा इन सभी विधायकों की किलेबंदी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.