भोपाल। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर विजन डॉक्यूमेंट 2025 जारी किया गया है. विजन डॉक्यूमेंट 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जारी किया. राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सरकार के एक साल का लेखा-जोखा पेश किया. इस दौरान एक फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें कमलनाथ सरकार के एक साल की उपलब्धियों को दिखाया गया.
कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि, 'डॉक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल में मुझे काम करने का मौका मिला यह मेरा सौभाग्य है'.साथ ही पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में हमे केवल खाली तिजोरी ही नहीं मिली, पिछली सरकार की कई ऐसी योजना भी मिली जिसके लिए बजट नहीं था. पिछली सरकार ने कई घोषणाएं की, जनता को खुश कर दिया, लेकिन बजट का कोई प्रावधान ही नहीं रखा. साथ ही कहा कि, पिछली सरकार ने झूठी घोषणाएं की और ये बोझ हम पर थोप दिया.
साथ ही सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार विजन की सरकार है, टेलीविजन की सरकार नहीं है. हमने 365 दिनों में 365 वादे वचन पत्र के पूरे किए. वित्तीय संकट के बावजूद हमने वादे पूरे किए, किसानों का कर्ज भी माफ किया. किसान कर्जमाफी को लेकर आज से दूसरी किश्त शुरू की जाएगी. किसानों के 50 हज़ार से एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा.
कर्ज माफी पर कमलनाथ ने कहा कि सभी का कर्ज माफ हो रहा है. और जो लोग बच गए हैं, उनका भी कर्ज माफ किया जा रहा है. हमारे पास सभी की लिस्ट है.
भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के स्व. अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत इंदिरा गांधी समाज सेवा पुरस्कार 2019-20 से सम्मानित किया गया. पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और सीएम ने जब्बार की पत्नी सायरा बानो को ये सम्मान प्रदान किया.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार अपने सभी वचनों को पूरा करते हुए जन कल्याण के कार्य कर रही है. विभिन्न योजनाओं के जरिए आमजन, किसानों, युवाओं, उद्यमियों आदि के कल्याण के कार्य किए है