ETV Bharat / state

प्रेम चंद गुड्डू ने वीडी शर्मा को दिया जवाब, कहा- 9 फरवरी को ही छोड़ दी थी बीजेपी - प्रेमचंद को कारण बताओ नोटिस

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पत्र लिखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को अपना जवाब भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे 9 फरवरी को ही बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं.

Premchand Guddu
प्रेमचंद गुड्डू
author img

By

Published : May 20, 2020, 4:44 PM IST

Updated : May 21, 2020, 6:11 PM IST

भोपाल। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पत्र लिखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दिया है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में प्रेमचंद ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि वो 9 फरवरी को बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि प्रदेश इकाई ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा था.

Premchand Guddu wrote a letter
प्रेमचंद गुड्डू ने लिखा पत्र

प्रेमचंद ने लिखा- मैं 9 फरवरी को अपना इस्तीफा दे चुका हूं, मैं आज भी इस बात पर अडिग हूं कि सिंधिया ने आजादी के आंदोलन के दौरान देशभक्तों के साथ विश्वासघात किया था, मैंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया भी था. ऐसे में मैं आखिर सिंधिया परिवार के साथ काम कैसे कर सकता हूं क्योंकि सिंधिया परिवार किसी का भी सगा नहीं है. यही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस में रहने के दौरान भी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी थी कि जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर आ सकते हैं. इस बात से साफ जाहिर है कि सिंधिया परिवार किसी का सगा नहीं है.

Second part of the letter
पत्र का दूसरा भाग

ऐसे में अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा जिस समय प्रदेश में कोरोना फैल रहा था, उस वक्त वे बेंगलुरु के आलीशान होटल में बैठकर आराम फरमा रहे थे.

गुड्डू ने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि हमने बीजेपी की सदस्यता लेकर बड़ी गलती की है, यही कारण है कि समय से पहले ही मैंने अपनी इस गलती को सुधार लिया है. विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले ही पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था.

भोपाल। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पत्र लिखकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दिया है, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में प्रेमचंद ने स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि वो 9 फरवरी को बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि प्रदेश इकाई ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा था.

Premchand Guddu wrote a letter
प्रेमचंद गुड्डू ने लिखा पत्र

प्रेमचंद ने लिखा- मैं 9 फरवरी को अपना इस्तीफा दे चुका हूं, मैं आज भी इस बात पर अडिग हूं कि सिंधिया ने आजादी के आंदोलन के दौरान देशभक्तों के साथ विश्वासघात किया था, मैंने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया भी था. ऐसे में मैं आखिर सिंधिया परिवार के साथ काम कैसे कर सकता हूं क्योंकि सिंधिया परिवार किसी का भी सगा नहीं है. यही नहीं सिंधिया ने कांग्रेस में रहने के दौरान भी तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेतावनी दी थी कि जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर आ सकते हैं. इस बात से साफ जाहिर है कि सिंधिया परिवार किसी का सगा नहीं है.

Second part of the letter
पत्र का दूसरा भाग

ऐसे में अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. साथ ही मंत्री तुलसी सिलावट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा जिस समय प्रदेश में कोरोना फैल रहा था, उस वक्त वे बेंगलुरु के आलीशान होटल में बैठकर आराम फरमा रहे थे.

गुड्डू ने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि हमने बीजेपी की सदस्यता लेकर बड़ी गलती की है, यही कारण है कि समय से पहले ही मैंने अपनी इस गलती को सुधार लिया है. विधानसभा चुनाव के कुछ समय पहले ही पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव में उनके बेटे को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था.

Last Updated : May 21, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.