भोपाल। हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हुक्का लाउंज के संचालक की शिकायत पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला श्यामला हिल्स थाने में दर्ज हुआ है.
बेट और बेसबॉल से की हुक्का लाउंज में तोड़फोड़
श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के एक निजी हुक्का लाउंज में वैलेंटाइन डे के मौके पर हिंदू संगठन और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के कार्यकर्ताओं ने जाकर तोड़फोड़ की थी और हुक्का लाउंज में भारी नुकसान तोड़फोड़ की थी. इस तोड़फोड़ में लगभग 35 हजार का नुकसान हुआ है. जिसके चलते लाउंज संचालक ने पूरी आपबीती जाकर थाने में बताई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. जिनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की पुलिस तलाश कर रही है.
भोपाल के लाउंज में BJP नेता की 'दादागिरी', तोड़फोड़-प्रदर्शन
पूर्व विधायक समेत आठ लोगों को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले में श्यामला हिल्स पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि तोड़फोड़ करने का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें बैट और बेसबॉल से पूर्व विधायक के कार्यकर्ता हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ करते नजर आए हैं.
भोपाल की केंद्रीय जेल पहुंचे सुरेंद्र नाथ सिंह
राजधानी भोपाल के श्यामला थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह पर मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह को केंद्रीय जेल भेज दिया गया है. बता दें कि मामला वैलेंटाइन डे के मौके पर श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ का था. जिसमें पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह सहित 15 लोगों पर एफआईआरदर्ज की गई थी. दिन में पूर्व विधायक ने तोड़फोड़ का समर्थन करते हुए श्यामला हिल्स थाने में गिरफ्तारी दी थी.
देर शाम ले जाया गया पूर्व विधायक को केंद्रीय जेल
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को देर शाम केंद्रीय जेल ले जाया गया. जहां पर उन्हें आज रविवार होने के कारण रखा जाएगा और सोमवार को उनकी कोर्ट से जमानत होगी बता दे उनके साथ उनके समर्थक भी जेल पहुंचे हैं.