ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं में मची है मंत्री बनने की होड़, कोरोना से लड़ाई कौन लड़ रहा- पीसी शर्मा - Former Minister PC Sharma

प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेता और बीजेपी विधायक मंत्री बनने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं, ऐसे में उनके क्षेत्रों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई कौन लड़ेगा.

former minister PC Sharma target on Shivraj cabinet expansion
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:29 PM IST

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलों और कयासों का दौर चल रहा है. रोजाना नई-नई तारीख मंत्रिमंडल विस्तार की सुनने मिल रही हैं. अब तो ये चर्चा होने लगी है कि, लॉकडाउन तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक और बीजेपी के तमाम विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायक पीसी शर्मा ने निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, जब कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए 22 नेताओं के साथ बीजेपी के 70 से ज्यादा विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं, तो उनके क्षेत्र में कोरोना से लड़ाई कौन लड़ रहा होगा. बेहतर होगा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भारतीय जनता पार्टी ये घोषणा कर दे कि, मंत्रिमंडल का विस्तार लॉकडाउन के बाद होगा. अभी कोरोना की लड़ाई लड़ी जाए.

पूर्व मंत्री ने कहा कि, जबतक लॉकडाउन है, मैं सोचता हूं कि मंत्रिमंडल विस्तार की बातें चर्चा में नहीं आनी चाहिए. अगर इनको मंत्रिमंडल विस्तार करना था, तो उसी दिन करना था, जब शिवराज सिंह ने शपथ ली थी. दूसरी तरफ एक महीने बगैर स्वास्थ्य मंत्री के मध्य प्रदेश रहा. जब पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई थी, तो उसी समय पूरे मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते थे. अब कोरोना से लड़ाई के समय पर बीजेपी के 70 से ज्यादा विधायक यहां राजधानी में रहेंगे, तो उनके क्षेत्रों की हालत क्या होंगे. लिहाजा ये बहुत जरुरी है कि, पद की लालसा को दूर करते हुए अभी संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्रों में मौजूद रहें. बीजेपी भी सुनिश्चित करे कि, मंत्रिमंडल विस्तार लॉकडाउन के बाद हो. अभी प्रदेश को कोरोना से बचाने पर ध्यान दिया जाए.

भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलों और कयासों का दौर चल रहा है. रोजाना नई-नई तारीख मंत्रिमंडल विस्तार की सुनने मिल रही हैं. अब तो ये चर्चा होने लगी है कि, लॉकडाउन तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक और बीजेपी के तमाम विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायक पीसी शर्मा ने निशाना साधा है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, जब कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए 22 नेताओं के साथ बीजेपी के 70 से ज्यादा विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए भोपाल में डेरा डाले हुए हैं, तो उनके क्षेत्र में कोरोना से लड़ाई कौन लड़ रहा होगा. बेहतर होगा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भारतीय जनता पार्टी ये घोषणा कर दे कि, मंत्रिमंडल का विस्तार लॉकडाउन के बाद होगा. अभी कोरोना की लड़ाई लड़ी जाए.

पूर्व मंत्री ने कहा कि, जबतक लॉकडाउन है, मैं सोचता हूं कि मंत्रिमंडल विस्तार की बातें चर्चा में नहीं आनी चाहिए. अगर इनको मंत्रिमंडल विस्तार करना था, तो उसी दिन करना था, जब शिवराज सिंह ने शपथ ली थी. दूसरी तरफ एक महीने बगैर स्वास्थ्य मंत्री के मध्य प्रदेश रहा. जब पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई थी, तो उसी समय पूरे मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते थे. अब कोरोना से लड़ाई के समय पर बीजेपी के 70 से ज्यादा विधायक यहां राजधानी में रहेंगे, तो उनके क्षेत्रों की हालत क्या होंगे. लिहाजा ये बहुत जरुरी है कि, पद की लालसा को दूर करते हुए अभी संकट की इस घड़ी में अपने क्षेत्रों में मौजूद रहें. बीजेपी भी सुनिश्चित करे कि, मंत्रिमंडल विस्तार लॉकडाउन के बाद हो. अभी प्रदेश को कोरोना से बचाने पर ध्यान दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.