भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए ट्वीट के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर पर कहा कि हम विपक्ष में हैं और जनता की आवाज उठाना हमारा काम है. सरकार को अपने काम की जवाबदारी लेना और जनता को जवाब देना चाहिए. लगातार बढ़ते बिजली के बिल, किसानों का कर्ज और तेजी से बढ़ती बेरोजगारी ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को जवाब देना चाहिए. हम विपक्ष में हैं इसके बाद भी सवाल उठाएंगे. बीजेपी का जो काम है करे, हम उनका स्वागत करते हैं.
वहीं परफॉर्मेंस के आधार पर कर्मचारी-अधिकारियों को सरकारी सेवा से 20-25 के फार्मूले के आधार पर हटाने पर जीतू पटवारी ने कहा कि स्वागत होना चाहिए, लेकिन राज्य में बीजेपी की जो सरकार फेल हुई है, उसका कोई मापदंड है क्या सरकार के पास. पूरी सरकार क्वॉरेंटाइन हो गई, कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह हो गई है. क्या? गृह मंत्री के कामकाज का आंकलन है, कोविड के कारण पूरे प्रदेश की स्थिति खराब हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री के कामकाज का क्या मापदंड है, सरकार पहले खुद के कामकाज के मापदंड का फार्मूला बनाए.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के अवैध उत्खनन के लगाए गए आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा सबूत मांगे गए हैं. जिस पर पटवारी का कहना है कि सरकार हर बात पर अगर सबूत मांगेगी तो वो क्या करेंगे. कांग्रेस का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता गोविंद सिंह के साथ है.