ETV Bharat / state

लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही बीजेपी: अरुण यादव - अरुण यादव के बंगले के बाहर बैरिकेडिंग

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के बंगले के बाहर जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे उन्होंने नाराज होकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने इसे अघोषित आपातकाल कहा. दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी, जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया. हालांकि, रविवार को सर्वदलीय सहमति से सत्र को स्थगित कर दिया गया है.

former minister arun yadav
अरुण यादव
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 8:48 PM IST

भोपाल। 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होना था. हालांकि, देर शाम तीन दिवसीय इस सत्र को कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है. लेकिन जब तक इसकी घोषणा नहीं हुई थी, उसके पहले कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था. इस कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश से किसान भोपाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से इकट्ठा होने वाले थे. कांग्रेस के नेताओं और विधायकों सहित किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर विधानसभा तक पहुंचने की योजना बनाए हुए थे. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को प्रभारी बनाया गया था. उनके घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी. जिसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सरकार के इस कदम को अघोषित आपातकाल बताया है.

former minister arun yadav
अरुण यादव ने किया ट्वीट

लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही बीजेपी

अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डरपोक सरकार किसानों के विधानसभा घेराव से इतना डर गई है कि मेरे बंगले E-39 के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगा दिए हैं. पहले ट्रैक्टर पर रोक लगाई और अब बेरीगेट्स लगवा दिए. यह सरकार का अघोषित आपातकाल है. बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है.

पढ़ें- कोरोना के चलते स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

प्रशासन ने लागू कर दी थी धारा 144

प्रशासन ने धारा 144 के तहत विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी पर रोक लगा दी थी. कांग्रेस ने ऐलान किया था कि 28 दिसंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर से किसान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कांग्रेस के सभी विधायक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को सौंपी गई थी.

अरुण यादव ने शेयर किया वीडियो

पढ़ें- 'लोकतंत्र की मजबूती के लिए नगरीय निकाय चुनाव बेहद जरुरी'

अरुण यादव के बंगले की कर दी गई बैरिकेडिंग

विधानसभा घेराव के प्रदर्शन की जिम्मेदारी संभाल रहे अरूण यादव के भोपाल में स्थित शासकीय आवास की पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई है. उनके घर जाने के रास्ते बंद कर दिए गए. इसके पहले प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी जैसे वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

भोपाल। 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होना था. हालांकि, देर शाम तीन दिवसीय इस सत्र को कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है. लेकिन जब तक इसकी घोषणा नहीं हुई थी, उसके पहले कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान किया था. इस कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश से किसान भोपाल में ट्रैक्टर-ट्रॉली से इकट्ठा होने वाले थे. कांग्रेस के नेताओं और विधायकों सहित किसान भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर विधानसभा तक पहुंचने की योजना बनाए हुए थे. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को प्रभारी बनाया गया था. उनके घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी. जिसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए उन्होंने सरकार के इस कदम को अघोषित आपातकाल बताया है.

former minister arun yadav
अरुण यादव ने किया ट्वीट

लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही बीजेपी

अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डरपोक सरकार किसानों के विधानसभा घेराव से इतना डर गई है कि मेरे बंगले E-39 के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगा दिए हैं. पहले ट्रैक्टर पर रोक लगाई और अब बेरीगेट्स लगवा दिए. यह सरकार का अघोषित आपातकाल है. बीजेपी लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है.

पढ़ें- कोरोना के चलते स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र

प्रशासन ने लागू कर दी थी धारा 144

प्रशासन ने धारा 144 के तहत विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी पर रोक लगा दी थी. कांग्रेस ने ऐलान किया था कि 28 दिसंबर को विधानसभा सत्र के पहले दिन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर से किसान और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित कांग्रेस के सभी विधायक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को सौंपी गई थी.

अरुण यादव ने शेयर किया वीडियो

पढ़ें- 'लोकतंत्र की मजबूती के लिए नगरीय निकाय चुनाव बेहद जरुरी'

अरुण यादव के बंगले की कर दी गई बैरिकेडिंग

विधानसभा घेराव के प्रदर्शन की जिम्मेदारी संभाल रहे अरूण यादव के भोपाल में स्थित शासकीय आवास की पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर दी गई है. उनके घर जाने के रास्ते बंद कर दिए गए. इसके पहले प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी जैसे वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.