ETV Bharat / state

कोरोना काल में अजय सिंह की अपील, 'मेरे जन्मदिन पर ना करें किसी प्रकार का कोई आयोजन'

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने जन्मदिन पर लोगों से अपील की है. अजय सिंह का कहना है,''मेरे जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का कोई आयोजन प्रदेश में आयोजित ना किया जाए. उन्होंने अपील की है कि कोरोना का काल में अगर कोई पीड़ित आपसे मदद की अपेक्षा करता है तो उसकी सहायता जरूर करें.''

Ajay Singh
अजय सिंह
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:00 AM IST

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण तमाम गतिविधियों पर सीधा असर पड़ा है, ऐसी स्थिति में राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. पिछले 6 माह से जारी कोरोना संक्रमण अभी भी तेजी से प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय है और इसकी बढ़ती रफ्तार ने नेताओं की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. क्योंकि अब तक कई राजनीतिक दलों के नेता विधायक मंत्री इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यही वजह है कि अब नेताओं में भी इस संक्रमण को लेकर एक डर पैदा हो गया है. बुधवार 23 सितंबर को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार का कोई आयोजन प्रदेश में ना किया जाए.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे उनके जन्मदिन पर न तो कहीं एकत्र हों और न ही कोई आयोजन करें. उन्होंने कहा कि हमेशा से आप सबकी शुभकामनायें मेरे साथ हैं, जो मेरा संबल बढ़ाती रहती हैं. इसलिए किसी औपचारिकता में न पड़कर कोरोना काल में सोशल डिस्टेन्स और अन्य बचाव उपायों का पालन करें. अजय सिंह ने कहा कि मास्क लगाने, सैनेटाइजेशन और साबुन से हाथ धोते रहने के लिए अन्य साथियों को प्रोत्साहित करें. इसे अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनायें. इसके साथ ही इन नियमों का पालन करते हुए यदि कोई पीड़ित आपसे मदद की अपेक्षा करता है तो उसकी सहायता जरूर करें.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि इस संक्रमण काल के दौरान प्रदेश में अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं, जिनके पास रोजगार नहीं है. बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इसलिए सभी लोगों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए. इससे अच्छा काम दूसरा कोई नहीं हो सकता है. यह संकट का समय है और इस संकट के समय में सभी को एक दूसरे का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही मेरे लिए मेरे शुभचिंतकों की सच्ची आत्मीयता और शुभकामनायें रहेंगी, जिसे मैं अग्रिम रूप से स्वीकार करता हूं.

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण तमाम गतिविधियों पर सीधा असर पड़ा है, ऐसी स्थिति में राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक आयोजन भी पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. पिछले 6 माह से जारी कोरोना संक्रमण अभी भी तेजी से प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय है और इसकी बढ़ती रफ्तार ने नेताओं की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. क्योंकि अब तक कई राजनीतिक दलों के नेता विधायक मंत्री इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यही वजह है कि अब नेताओं में भी इस संक्रमण को लेकर एक डर पैदा हो गया है. बुधवार 23 सितंबर को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का जन्मदिन है, लेकिन उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार का कोई आयोजन प्रदेश में ना किया जाए.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अपने शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे उनके जन्मदिन पर न तो कहीं एकत्र हों और न ही कोई आयोजन करें. उन्होंने कहा कि हमेशा से आप सबकी शुभकामनायें मेरे साथ हैं, जो मेरा संबल बढ़ाती रहती हैं. इसलिए किसी औपचारिकता में न पड़कर कोरोना काल में सोशल डिस्टेन्स और अन्य बचाव उपायों का पालन करें. अजय सिंह ने कहा कि मास्क लगाने, सैनेटाइजेशन और साबुन से हाथ धोते रहने के लिए अन्य साथियों को प्रोत्साहित करें. इसे अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनायें. इसके साथ ही इन नियमों का पालन करते हुए यदि कोई पीड़ित आपसे मदद की अपेक्षा करता है तो उसकी सहायता जरूर करें.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि इस संक्रमण काल के दौरान प्रदेश में अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं, जिनके पास रोजगार नहीं है. बहुत से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इसलिए सभी लोगों को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए. इससे अच्छा काम दूसरा कोई नहीं हो सकता है. यह संकट का समय है और इस संकट के समय में सभी को एक दूसरे का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यही मेरे लिए मेरे शुभचिंतकों की सच्ची आत्मीयता और शुभकामनायें रहेंगी, जिसे मैं अग्रिम रूप से स्वीकार करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.