भोपाल/ कोरबा: जिले में लॉकडाउन के बीच एक हाई प्रोफाइल मर्डर से दहशत फैल गई है. तड़के सुबह अविभाजित मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे प्यारेलाल कंवर के बेटे-बहू और 4 साल की पोती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय कांग्रेस नेता हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और 4 साल की बेटी आशी के साथ ही घर पर हरीश कंवर की बुजुर्ग मां मौजूद थी. इसी दौरान अज्ञात आरोपी घर में घुसे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.
कोरबा में कांग्रेस नेता और उसके परिवार की हत्या
ये बात सामने आ रही है कि आरोपी सुबह 4 बजे हरीश कंवर के घर पहुंचे और दरवाजा खोल कर घर के अंदर घुसे. आरोपियों ने सबसे पहले घर के भीतर प्रवेश करते ही कांग्रेस नेता हरीश की मां की गमछे से गला दबाकर हत्या की कोशिश की. जिससे वो बेहोश हो गई. इसके बाद हरीश कंवर, पत्नी और बच्ची की धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए. काफी देर बाद जब हरीश कंवर की मां को होश आया तो उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.
बीजापुर में पत्नी की हत्या कर आरक्षक ने जंगल में फेंका शव
पुलिस और डॉग स्क्वॉड कर रही जांच
घटना के तत्काल बाद पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. SP अभिषेक मीणा, ASP कीर्तन राठौर सहित डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर भी घटनास्थल पर पहुंचे.
पुराने विवाद में हत्या की आशंका
रामपुर विधानसभा से हरीश कंवर के पिता प्यारेलाल कंवर विधायक हुआ करते थे. वे अविभाजित मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम भी थे. इसी क्षेत्र से उनके बेटे हरीश कंवर भी राजनीति किया करते थे. पूरे क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ थी. वारदात के पीछे किसका हाथ है फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है. पुलिस भी अभी कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है. मामले की जांच के बाद ही सभी प्रश्नों के जवाब मिलेंगे.