भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी ऊथलपुथल जारी है, सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, जबकि प्रदेश की सियासी हलचल के बारे में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा सचिव देवेंद्र वर्मा से जानते हैं. वर्मा ने कहा कि अभी तो इस्तीफों का दौर शुरू हुआ है. देखने वाली बात होगी कि कितने इस्तीफे आते हैं. विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करना विधानसभा के हक में होता है.
उन्होंने कहा कि ये देखना होगा की कहीं किसी मंत्री और विधायक ने किसी दवाब में इस्तीफा तो नहीं दिया, उन्होंने कहा कि सीएम चाहे तो विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं.