भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के भेल दशहरा मैदान पहुंचे. और मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित भोपाल महोत्सव में शामिल हुए. शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर CAA सपोर्ट और CAA की पतंग भी उड़ाई और सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए गुड़ खाने की बात कही.
प्रदेश सरकार की माफियाओं से जमीन खाली कराकर आदिवासियों को देने के फैसले पर शिवराज ने कहा कि कांग्रेस में भी कई माफिया है, क्या सरकार उनके कब्जे से जमीन खाली कराकर आदिवासियों को देगी.
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम में सावरकर की फोटो वाली किताबें बांटने पर शिक्षक को निलंबित करने के मामले पर कहा कि कमलनाथ जी और उनकी सरकार को शर्म आनी चाहिए. स्वतंत्र वीर सावरकर को दो-दो जन्मों की सजा दी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षक को तत्काल बहाल करने की मांग की है, और साथ ही जिस अफसर ने शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कही उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.