भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कन्या विवाह और निकाह योजना की राशि घटाए जाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि मेरी सरकार ने योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार की थी. जिसको लेकर परिवारों में खुशी थी, लेकिन आपने यह राशि जस की तस 28000 कर दी है. आपकी सरकार का यह निर्णय गरीब परिवार और विशेषकर महिलाओं के हितों पर कुठाराघात है और यह निर्णय कन्या और महिला वर्ग के प्रति आप की कथनी और करनी के अंतर को प्रमाणित करता है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि आज समाज का प्रत्येक परिवार कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे समय में सरकार का दायित्व है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत बढ़ाने के निर्णय ले. परंतु खेद का विषय है कि सरकार द्वारा कन्याओं के विवाह में दी जाने वाली राशि को कम किया जा रहा है. प्रदेश की बेटियों के हितों के संरक्षण के लिए मैं और मेरी पार्टी प्रतिबद्ध और कन्याओं के सम्मान के लिए हम सरकार को मजबूर करेंगे कि वह उनके कल्याण आर से लिए गए निर्णय को कायम रखें. अतः आपसे अनुरोध है कि मध्य प्रदेश की बेटियों के सुखमय दांपत्य जीवन के लिए मेरी सरकार द्वारा बढ़ाई गई सहायता राशि को यथावत रखे जाने का निर्णय लें.