ETV Bharat / state

पूर्व सीएम की कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी, 'राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होता'

मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है. कमलनाथ का कहना है कि कर्मचारी अधिकारी राजनीतिक संरक्षण के लिए चुनाव प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि राजनैतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होता है.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 1:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में संपन्न हुए 28 विधानसभा उपचुनाव के बाद 10 नवंबर को मतगणना होना है. मतगणना में गड़बड़ी न हो इसको लेकर कांग्रेस काफी सजग है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सुमावली, मुरैना और मेहगांव में पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम गोली चली और मतदान को प्रभावित किया गया. इसके सबूत विभिन्न माध्यमों से जनता के सामने भी आए हैं, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा रि-पोलिंग नहीं कराने और कार्रवाई नहीं करने से दुखद स्थिति निर्मित हुई है. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी अधिकारी राजनीतिक संरक्षण के लिए चुनाव प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होती है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई न करना दुखद

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सुमावली, मुरैना, मेहगांव सहित अन्य उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बीजेपी के लोगों ने हिंसक घटनाओं के माध्यम से और गोली चलाकर बूथ कैपचरिंग की. उन्हें इसके लिए खुलेआम पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला. कमलनाथ का कहना है कि इन सारी घटनाओं का वीडियो और खबरें विभिन्न प्रचार माध्यमों से सामने आई हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि चुनाव आयोग ने शिकायतों और प्रमाणों के बाद भी ऐसे बूथों पर रि-पोलिंग करवाना उचित नहीं समझा. इस तरह की घटनाओं की प्रमाणिकता से शिकायतों के साथ प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए. लेकिन फिर से मतदान कराने का निर्णय नहीं लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटनाओं पर अपराधिक मामले भी दर्ज नहीं किए गए. इन तथ्यों से स्पष्ट है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा ऐसे तत्वों की खुलकर मदद की गई है, उनकी मूक सहमति से ही ये घटनाएं घटित हुई हैं.

पढ़ें : एमपी उप चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी का दावा, संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक

कमलनाथ की आधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी
कमलनाथ ने कहा है कि इन उपचुनाव में प्रदेश की जनता ने धन-बल,अर्थ-बल और बाहुबल का खुला नाच देखा है. इन घटनाओं से प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हुई है. कमलनाथ ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एक पक्ष में चुनाव संपन्न न कराएं, और अपने पद के दायित्वों को ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाए, लेकिन ऐसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिन्होंने अपने दायित्वों का निष्पक्ष निर्वहन नहीं करते हुए चुनाव को बीजेपी के पक्ष में प्रभावित करने का कार्य किया है. उनकी संपूर्ण गतिविधियां रिकॉर्डेड है और इसके लिए उत्तरदाई होंगे. उन्होंने कहा कि जो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजनीतिक संरक्षण में अपने दायित्व का निष्पक्षता ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. यह जान लें कि कोई भी राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होता है. 10 तारीख के बाद जनता के सामने यह सब प्रमाण रखा जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में संपन्न हुए 28 विधानसभा उपचुनाव के बाद 10 नवंबर को मतगणना होना है. मतगणना में गड़बड़ी न हो इसको लेकर कांग्रेस काफी सजग है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सुमावली, मुरैना और मेहगांव में पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम गोली चली और मतदान को प्रभावित किया गया. इसके सबूत विभिन्न माध्यमों से जनता के सामने भी आए हैं, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा रि-पोलिंग नहीं कराने और कार्रवाई नहीं करने से दुखद स्थिति निर्मित हुई है. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी अधिकारी राजनीतिक संरक्षण के लिए चुनाव प्रभावित कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होती है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई न करना दुखद

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सुमावली, मुरैना, मेहगांव सहित अन्य उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बीजेपी के लोगों ने हिंसक घटनाओं के माध्यम से और गोली चलाकर बूथ कैपचरिंग की. उन्हें इसके लिए खुलेआम पुलिस और प्रशासन का संरक्षण मिला. कमलनाथ का कहना है कि इन सारी घटनाओं का वीडियो और खबरें विभिन्न प्रचार माध्यमों से सामने आई हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि चुनाव आयोग ने शिकायतों और प्रमाणों के बाद भी ऐसे बूथों पर रि-पोलिंग करवाना उचित नहीं समझा. इस तरह की घटनाओं की प्रमाणिकता से शिकायतों के साथ प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए. लेकिन फिर से मतदान कराने का निर्णय नहीं लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटनाओं पर अपराधिक मामले भी दर्ज नहीं किए गए. इन तथ्यों से स्पष्ट है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा ऐसे तत्वों की खुलकर मदद की गई है, उनकी मूक सहमति से ही ये घटनाएं घटित हुई हैं.

पढ़ें : एमपी उप चुनाव के परिणाम से पहले बीजेपी का दावा, संपर्क में कांग्रेस के कई विधायक

कमलनाथ की आधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी
कमलनाथ ने कहा है कि इन उपचुनाव में प्रदेश की जनता ने धन-बल,अर्थ-बल और बाहुबल का खुला नाच देखा है. इन घटनाओं से प्रदेश की छवि देशभर में धूमिल हुई है. कमलनाथ ने कहा है कि मैंने पहले भी कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एक पक्ष में चुनाव संपन्न न कराएं, और अपने पद के दायित्वों को ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाए, लेकिन ऐसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिन्होंने अपने दायित्वों का निष्पक्ष निर्वहन नहीं करते हुए चुनाव को बीजेपी के पक्ष में प्रभावित करने का कार्य किया है. उनकी संपूर्ण गतिविधियां रिकॉर्डेड है और इसके लिए उत्तरदाई होंगे. उन्होंने कहा कि जो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी राजनीतिक संरक्षण में अपने दायित्व का निष्पक्षता ईमानदारी से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. यह जान लें कि कोई भी राजनीतिक संरक्षण कभी स्थाई नहीं होता है. 10 तारीख के बाद जनता के सामने यह सब प्रमाण रखा जाएगा.

Last Updated : Nov 7, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.