भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की मां तारा देवी जोशी का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. उनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने भी उनके स्वस्थ्य होने की उम्मीद छोड़ दी थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की पत्नी के निधन के बाद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
-
पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ..
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें ।
">पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2019
शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ..
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें ।पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 20, 2019
शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ..
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान व पीछे परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें ।
उनका पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे तक बी-30, 74 बंगला स्थित आवास पर दर्शनार्थ के लिए रखा जाएगा. इसके बाद परिवार के सभी सदस्य गृह ग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार करेंगे. जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार हाटपिपल्या में होगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कैलाश जोशी की धर्मपत्नी तारा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वो एक सौम्य स्वभाव की सुलझी हुई और धार्मिक विचारों वाली महिला थीं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दे.