ETV Bharat / state

PC Sharma: मध्यप्रदेश से जंगल हो रहे साफ, पूर्व मंत्री बोले- माफियाओं को मुआवजा देंगे तो वन कैसे बचेंगे

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:52 PM IST

मध्यप्रदेश में जंगल लगातार साफ हो रहे हैं वनों का रकबा लगातार घटता जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में वनों की मात्रा अधिक है लेकिन अवैध कटाई के चलते रकबा घट रहा है. वनों की अवैध कटाई का मुद्दा एक बार फिर एमपी की विधानसभा में गूंजा.

forests decreasing in mp
मध्यप्रदेश से जंगल हो रहे हैं साफ

भोपाल। एमपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रदेश में वनों की अवैध कटाई का मुद्दा गूंजा. पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने वन मंत्री विजय शाह से अवैध कटाई के चलते घटते वनों के रकबे को लेकर सवाल खड़ा किया. साथ ही शर्मा ने सरकार पर वन माफियाओं को मुआवजा देने की बात कही. एमपी में वनों का रकबा तेजी से घट रहा है, संरक्षित वन क्षेत्र का रकबा पिछले 40 साल में करीब आधा हो गया है. 1980 में 69 हजार 83 वर्ग किलोमीटर जो 2020 में घटकर महज 31 हजार 98 वर्ग किलोमीटर बचा है. एमपी का कुल वन क्षेत्र भी तेजी से घट रहा है. 1980 से अब तक करीब 61 हजार वर्ग किलोमीटर कम हो गया है. 1980 में कुल वन क्षेत्र 1 लाख 55 हजार 414 वर्ग किलोमीटर था जो 2020 में घटकर 94 हजार 689 रह गया है.

कैसे बचेंगे जंगल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा में जंगलों की जमकर कटाई हो रही है. सागौन की अवैध कटाई का आलम ये है कि दोपहर हो या शाम वन माफिया बिना किसी डर के लगातार मोटरसाइकिल पर सागौन की बल्लियां ढोते हैं. यही हाल शिवराज के गृह जिले सीहोर का है यहां भी दिन दहाड़े जंगल बुरी तरह से साफ हो रहे हैं.

माफिया को मुआवजा: विदिशा जिले में जब वन महकमा लकड़ी चोरी करने वालों को पकड़ने जाता है तो जवाब में लकड़ी चोर पत्थर से कर्मियों पर हमला करते हैं. जवाब में खुद की सुरक्षा के लिए कर्मियों को गोली चलाना पड़ा. पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन अमले को शाबाशी न देकर वन अमले के खिलाफ जांच बैठा दी और मरने वाले और घायलों को लाखों का मुआवजा दे दिया. इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल भी उठाए हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की जवाब वन माफियाओं को आप मुआवजा देंगे तो जंगल कैसे बचेंगे.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

कागजों में पौधारोपण: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार हर साल पौधारोपण लगाने का दावा करती है. चाहे नर्मदा सेवा यात्रा हो या फिर कोई और आयोजन, प्रदेश में पेड़ लगाने के लिए शिवराज सरकार अलग अलग मुहिम चला रही है. सत्ता और संगठन ने लाखों पौधे लगाने का संकल्प लिया, बाकायदा बड़ा इवेंट रखा गया. नर्मदा किनारे वृक्षारोपण पर करोड़ों स्वाहा कर दिए गए, मामला विधानसभा में तक गूंजा, रिपोर्ट में पाया गया की कागजों में ही करोड़ों के पौधे लगा दिए गए हैं.

2022 में बढ़ा वन क्षेत्र: वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2007 के बाद सघन वन 29 वर्ग किमी बढ़े हैं लेकिन इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट की 2021 की रिपोर्ट बताती है कि उपरोक्त 29 वर्ग किमी में से प्रदेश में 11.05 वर्ग किमी सघन वन घट गए हैं. घने वनों में भी 132.78 वर्ग किमी का दायरा कम हो गया. आरक्षित वनों का रकबा भी तेजी से घट रहा है तकरीबन 20 हजार वर्ग किलोमीटर कम हुआ है. 1980 में 80 हजार 995 वर्ग किलोमीटर था तो 2020 में 61 हजार 886 रह गया है.

भोपाल। एमपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रदेश में वनों की अवैध कटाई का मुद्दा गूंजा. पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने वन मंत्री विजय शाह से अवैध कटाई के चलते घटते वनों के रकबे को लेकर सवाल खड़ा किया. साथ ही शर्मा ने सरकार पर वन माफियाओं को मुआवजा देने की बात कही. एमपी में वनों का रकबा तेजी से घट रहा है, संरक्षित वन क्षेत्र का रकबा पिछले 40 साल में करीब आधा हो गया है. 1980 में 69 हजार 83 वर्ग किलोमीटर जो 2020 में घटकर महज 31 हजार 98 वर्ग किलोमीटर बचा है. एमपी का कुल वन क्षेत्र भी तेजी से घट रहा है. 1980 से अब तक करीब 61 हजार वर्ग किलोमीटर कम हो गया है. 1980 में कुल वन क्षेत्र 1 लाख 55 हजार 414 वर्ग किलोमीटर था जो 2020 में घटकर 94 हजार 689 रह गया है.

कैसे बचेंगे जंगल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा में जंगलों की जमकर कटाई हो रही है. सागौन की अवैध कटाई का आलम ये है कि दोपहर हो या शाम वन माफिया बिना किसी डर के लगातार मोटरसाइकिल पर सागौन की बल्लियां ढोते हैं. यही हाल शिवराज के गृह जिले सीहोर का है यहां भी दिन दहाड़े जंगल बुरी तरह से साफ हो रहे हैं.

माफिया को मुआवजा: विदिशा जिले में जब वन महकमा लकड़ी चोरी करने वालों को पकड़ने जाता है तो जवाब में लकड़ी चोर पत्थर से कर्मियों पर हमला करते हैं. जवाब में खुद की सुरक्षा के लिए कर्मियों को गोली चलाना पड़ा. पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन अमले को शाबाशी न देकर वन अमले के खिलाफ जांच बैठा दी और मरने वाले और घायलों को लाखों का मुआवजा दे दिया. इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल भी उठाए हैं. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा की जवाब वन माफियाओं को आप मुआवजा देंगे तो जंगल कैसे बचेंगे.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

कागजों में पौधारोपण: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार हर साल पौधारोपण लगाने का दावा करती है. चाहे नर्मदा सेवा यात्रा हो या फिर कोई और आयोजन, प्रदेश में पेड़ लगाने के लिए शिवराज सरकार अलग अलग मुहिम चला रही है. सत्ता और संगठन ने लाखों पौधे लगाने का संकल्प लिया, बाकायदा बड़ा इवेंट रखा गया. नर्मदा किनारे वृक्षारोपण पर करोड़ों स्वाहा कर दिए गए, मामला विधानसभा में तक गूंजा, रिपोर्ट में पाया गया की कागजों में ही करोड़ों के पौधे लगा दिए गए हैं.

2022 में बढ़ा वन क्षेत्र: वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2007 के बाद सघन वन 29 वर्ग किमी बढ़े हैं लेकिन इंडियन स्टेट ऑफ फॉरेस्ट की 2021 की रिपोर्ट बताती है कि उपरोक्त 29 वर्ग किमी में से प्रदेश में 11.05 वर्ग किमी सघन वन घट गए हैं. घने वनों में भी 132.78 वर्ग किमी का दायरा कम हो गया. आरक्षित वनों का रकबा भी तेजी से घट रहा है तकरीबन 20 हजार वर्ग किलोमीटर कम हुआ है. 1980 में 80 हजार 995 वर्ग किलोमीटर था तो 2020 में 61 हजार 886 रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.