ETV Bharat / state

Crime News Bhopal : डकैती डालने की तैयारी में थे पांच बदमाश, पुलिस ने घेरकर दबोचा - भोपाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश

राजधानी भोपाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को क्राइम ब्रांच ने नाकाम कर दिया है. डकैती की साजिश रच रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने कोलार क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. ये बदमाश राजधानी भोपाल से बाहर के बताए जा रहे हैं. (Five miscreants preparing for robbery) (Police surrounded and caught)

Five miscreants preparing for robbery
डकैती डालने की तैयारी में थे पांच बदमाश
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 6:53 PM IST

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे दो पिस्टल, धारदार हथियार व मिर्ची पाउडर बरामद किया है. बदमाशों ने अभी तक की पूछताछ में 2 थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला किया है. आरोपियों ने थाना निशातपुरा में एक और थाना कोलार में दो चोरी करना कबूला है. सभी आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

डकैती डालने की तैयारी में थे पांच बदमाश

मुखबिर से सूचना के आधार पर दी दबिश : एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा रात्रि में कोलार, मिसरोद, शाहपुरा क्षेत्र के आउटर क्षेत्र में सघन गश्त कर नकबजनों के आने जाने वाले रास्तों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि कजलीखेड़ा कोलार रोड पर सूने निर्माणधीन मकान 5-6 आदमी हैं. उनके पास हथियार हैं और बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को दबोच लिया.

Indore Crime News: चंद मिनट में दो पहिया वाहन चोरी कर मौके से फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

बदमाशों से हथियार व अन्य सामग्री बरामद : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल उर्फ गोलू दांगी (26) ग्राम पोस्ट, जिला सीहोर, बहादुर सिंह दांगी(28) ग्राम खाईखेडा थाना अहमदपुर, सीहोर, राहुल दांगी (26) पीपलखेड़ा जिला विदिशा, मोहम्मद इदरीश खान (24) रामकुड कुआ के पास नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ और ओसामा अस (24) प्रियंका नगर कोलार रोड के रूप में की गई. टीम ने गोपाल उर्फ गोलू दांगी के पास से एक देसी पिस्टल मिली व एक कारतूस बरामद किया. बहादुर सिंह के कब्जे से लोहे का सम्बल, लोहे का पेचकस, लाल रंग का मिर्ची पाउडर, राहुल दांगी के कब्जे से लोहे का आलाजर, एक टार्च देसी कट्टा, कारतूस, ओला अब्बास के कब्जे से एक लोहे का पाइप बरामद किया गया. (Five miscreants preparing for robbery) (Police surrounded and caught)

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे दो पिस्टल, धारदार हथियार व मिर्ची पाउडर बरामद किया है. बदमाशों ने अभी तक की पूछताछ में 2 थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला किया है. आरोपियों ने थाना निशातपुरा में एक और थाना कोलार में दो चोरी करना कबूला है. सभी आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

डकैती डालने की तैयारी में थे पांच बदमाश

मुखबिर से सूचना के आधार पर दी दबिश : एडीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा रात्रि में कोलार, मिसरोद, शाहपुरा क्षेत्र के आउटर क्षेत्र में सघन गश्त कर नकबजनों के आने जाने वाले रास्तों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी. मुखबिर से सूचना मिली थी कि कजलीखेड़ा कोलार रोड पर सूने निर्माणधीन मकान 5-6 आदमी हैं. उनके पास हथियार हैं और बड़ी वारदात की प्लानिंग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को दबोच लिया.

Indore Crime News: चंद मिनट में दो पहिया वाहन चोरी कर मौके से फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

बदमाशों से हथियार व अन्य सामग्री बरामद : गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल उर्फ गोलू दांगी (26) ग्राम पोस्ट, जिला सीहोर, बहादुर सिंह दांगी(28) ग्राम खाईखेडा थाना अहमदपुर, सीहोर, राहुल दांगी (26) पीपलखेड़ा जिला विदिशा, मोहम्मद इदरीश खान (24) रामकुड कुआ के पास नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ और ओसामा अस (24) प्रियंका नगर कोलार रोड के रूप में की गई. टीम ने गोपाल उर्फ गोलू दांगी के पास से एक देसी पिस्टल मिली व एक कारतूस बरामद किया. बहादुर सिंह के कब्जे से लोहे का सम्बल, लोहे का पेचकस, लाल रंग का मिर्ची पाउडर, राहुल दांगी के कब्जे से लोहे का आलाजर, एक टार्च देसी कट्टा, कारतूस, ओला अब्बास के कब्जे से एक लोहे का पाइप बरामद किया गया. (Five miscreants preparing for robbery) (Police surrounded and caught)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.