भोपाल| हबीबगंज रेलवे स्टेशन से श्रमिक ट्रेन शुक्रवार रात 14 सौ लोगों को लेकर रीवा के लिए रवाना हुई. जिसमें आम लोग, छात्र व मजदूर शामिल थे. कई दिनों से लॉकडाउन में फंसे लोग घर जाने के लिए कई घंटे पहले ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गए. जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से संभाला. इस दौरान प्रशासन ने सभी के लिए भोजन के पैकेट, पानी की बोतल की पर्याप्त व्यवस्था भी की थी. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सभी को ट्रेन में बिठाया गया.
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को काफी देर पहले ही प्लेटफार्म पर लगा दी गई थी, लेकिन जब तक सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हुई, तब तक किसी को भी ट्रेन के अंदर बैठने की इजाजत नहीं दी गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया. लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर एक-एक कर ट्रेन में बिठाया गया. वहीं जो लोग आखिर में छूट गए थे, उन्हें ट्रेन में बैठाने के लिए बाकायदा अनाउंसमेंट किया गया और उनके इंतजार में ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका भी गया. सभी यात्रियों को बैठाकर ट्रेन को रीवा के लिए रवाना किया गया.
यह सभी लोग लंबे समय से अपने घर जाना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के कारण घर नहीं जा पा रहे थे. अब जब सरकार ने उनके घर जाने की व्यवस्था की है, तो सब के चेहरों में अलग ही खुशी देखने को मिली.