भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ 2 हफ्ते में दो एफआईआर दर्ज की गई है. पहली एफआईआर सीएम शिवराज का एडिटेड वीडियो वायरल करने को लेकर दर्ज की गई है, जबकि दूसरी एफआईआर बिना अनुमति प्रदर्शन करने और कोरोना वायरस फैलाने की धाराओं के तहत दर्ज की गई है. इसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने इन मामलों को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ टीटी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही करीब 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भी एफआईआर में शामिल किया गया है. इससे पहले सीएम का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई थी. ये प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि डीजल के दाम पेट्रोल से ज्यादा हैं. ये दुनिया का नौवां अजूबा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह डीजल-पेट्रोल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने बदले की भावना से उन पर एफआईआर दर्ज करवा दी, इन मामलों को लेकर कोर्ट जाएंगे.
पीसी शर्मा हाल ही में ग्वालियर दौरे से लौटे हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में दगाबाजों का काफी विरोध हो रहा है और कांग्रेस पार्टी पूरे चंबल-अंचल में 16 सीटें जीतेगी. इसके अलावा इन सीटों पर कांग्रेस के 30 से 35 उम्मीदवार दावेदारी कर रहे हैं. बीजेपी के काला दिवस मनाने पर पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के दौर में देश में अघोषित आपातकाल है, इस अघोषित आपातकाल में चीन और नेपाल भी देश को आंख दिखा रहे हैं.