भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. राजधानी पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आलम ये है कि पिछले एक महीने में भोपाल जिला पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 2495 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये सभी प्रकरण 24 मार्च से लेकर 26 अप्रैल के दौरान पंजीबद्ध किये गए हैं.
चौंकाने वाली बात तो ये है कि इन प्रकरणों में सबसे ज्यादा मामले बेवजह घरों से बाहर घूमने को लेकर है, इसके अलावा बिना अनुमति दुकान खोलने और गुटखा-सिगरेट बेचने के मामले भी शामिल हैं, वहीं जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई दोपहिया और चार पहिया वाहन भी जब्त किये हैं.