भोपाल। शहर के वार्ड- 61 के पार्षद गणेश नागर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. ये मामला पिछले 3 दिनों से लगातार सुर्खियों में है. पार्षद पर आरोप लगाने वाली महिला रिपोर्ट दर्ज करवाले के लिए थाने के चक्कर काट रही थी. नागर के खिलाफ गोपाल नगर पिपलानी में रहने वाली विनीता साहू ने गाली- गलौज करने का आरोप लगाया है, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उन्होंने पुलिस को सौंपी. महिला ने आरोप लगाया है कि, पार्षद गणेश को फोन कर यह सूचना दी गई थी कि, सरकारी जमीन पर पेड़ लगे हुए हैं, जिसकी छटाई कराना जरूरी है.
उन्होंने साफ सफाई के लिहाज से पेड़ कटवाने की बात पार्षद से की थी, लेकिन पार्षद ने उनके साथ गलत व्यवहार और गाली- गलौज करने लगे. पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा महिला थाने में हंगामा करने के बाद मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल बीजेपी पार्षद गणेश नागर की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
तो वहीं कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मुख्तार मलिक, अनस इब्राहिम और विजय श्रीवास्तव को माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर कर दिया है. इन तीनों को एक साल के लिए जिले की सीमा से बाहर रहना होगा.