भोपाल। प्रदेश में उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक के रूप में चयन के बाद नियुक्ति की राह देख रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. स्कूल शिक्षा विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद 12043 शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है. विभाग की इस सूची में 8342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षक हैं.
शिक्षकों के पदों की अंतिम चयन सूची जारी
दरअसल, मंगलवार को आयुक्त लोक शिक्षण ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा माध्यमिक शिक्षकों के पदों की अंतिम चयन सूची जारी की है. इसमे 8342 उच्च माध्यमिक शिक्षक और 3701 माध्यमिक शिक्षक शामिल है. प्रावधिक चयन सूची और प्रतीक्षा सूची का पूर्व में प्रकाशन किया गया था, जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन के उपर्युक्त पदों की अंतिम चयन सूची जारी की गई है.
इस वजहों से होती रही देरी
प्रदेश में सितंबर 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की कुल 30 हजार 594 पदों पर पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया था. परीक्षा दिसंबर 2018 में होनी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव आ जाने के कारण यह मार्च 2019 हो सकी. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी और उन्होंने भी इनको सिर्फ आश्वासन दिया जिसके बाद, परीक्षा का रिजल्ट भी ऐसे समय में आया जब मई 2019 में लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लग गई.आखिर में अक्टूबर तक परिणाम जारी हुए.
जून 2020 में फिर हुई सत्यापन की प्रक्रिया
इस लेटलतीफी के कारण इन्हें हाईकोर्ट में रिट पिटीशन तक दायर करनी पड़ी. परिणाम घोषित होने के बाद भर्ती का विज्ञापन और विषयवार पद जारी किए जाने में भी तीन माह लगा दिए गए, फिर लाकडाउन के चलते प्रक्रिया प्रक्रिया रोक दी गई. जून 2020 में फिर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई, अभ्यर्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत थी, लेकिन अचानक परिवहन साधन न होने का बहाना बनाकर सत्यापन रोक दिया गया.
आपत्ति होने पर करें ये काम
इसके बाद से फिर पूरा मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था. एक लंबे इंतजार के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद 12043 शिक्षकों की अंतिम चयन सूची जारी कर दी है.इस चयन सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है, तो वह आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय में आपत्ति दर्ज करा सकता है. शिकायत दर्ज कराने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है.