भोपाल। नगर निगम के लकड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई. निगम के लकड़ी गोदाम में आग लगने की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड को पहुंची उसके बाद 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी है इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. निगम के लकड़ी गोदाम में आग भोपाल नगर निगम का लकड़ी गोदाम चुना भट्टी में स्थित है. राजधानी में जहां भी पेड़ों की कटाई होती है उस लकड़ी को यही लाकर रखा जाता है, बड़ी संख्या में यहां पर पेड़ काटकर रखे गए हैं, जैसे ही फायर ब्रिगेड टीम को भोपाल नगर निगम के लकड़ी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली उसके तुरंत बाद एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया. दमकल दस्ते की यही कोशिश थी कि कैसे भी करके आग को फैलने से रोका जाए. घंटों की मशक्कत के बाद उसमें कामयाबी भी फायर ब्रिगेड की टीम को मिली है.
नहीं बुझती आग तो होता बड़ा हादसा
फायर ब्रिगेड की टीम अगर थोड़ी देरी करती तो आग की लपटें लकड़ी गोदाम के पास में बने बिजली सब स्टेशन को अपने चपेट मे ले सकती थी. सही समय पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.