ETV Bharat / state

बच्चों की खुशी के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे पिता, किसी ने चांद पर खरीदी जमीन तो कोई बैंड बाजे के साथ लाया फोन - शिवपुरी चाय वाले ने अनोखे अंदाज में खरीदा मोबाइल

हर पिता का ख्वाब होता है कि वह अपने बच्चों को वह सब कुछ (parents gave happiness to children in mp) लाकर दे, जो भी उन्हें चाहिए. ऐसे में यह मायने नहीं रखता कि वह क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं. बच्चों की खुशी के लिए पिता तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

father gave land on moon in satna
शिवपुरी चाय वाले ने अनोखे अंदाज में खरीदा मोबाइल
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:41 PM IST

भोपाल। कहते हैं बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं. इस बात को मध्य प्रदेश में परिजन बखूबी समझते हुए निभा रहे हैं. हाल ही में शिवपुरी में एक पिता (shivpuri tea seller bought mobile in unique way) ने अपनी बेटी को मोबाइल फोन इस तरह लाकर दिया कि पूरा शहर देखने लगा. वहीं सतना में गत दिनों पहले पिता ने अपने दो साल के बेटे को चांद (father gave land on moon in satna) पर जमीन खरीद कर दी. बच्चों की खुशी के लिए पिता तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

शिवपुरी चाय वाले ने अनोखे अंदाज में खरीदा मोबाइल

शिवपुरी में चाय बेचने वाले ने खरीदा फोन
हर पिता का ख्वाब होता है कि वह अपने बच्चों को वह सब कुछ (parents gave happiness to children in mp) लाकर दे, जो भी उन्हें चाहिए. ऐसे में यह मायने नहीं रखता कि वह क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं. बस बच्चों को खुशी मिलनी चाहिए. हाल ही में शिवपुरी में चाय बेचने वाले मुरारी ने बेटी की खुशी के लिए 12500 रुपये का एक स्मार्ट फोन खरीदा. मोबाइल खरीदने के बाद मुरारी बहुत खुश था.

बेटी की खुशी के लिए बजवाया डीजे
इस खुशी का अपनी बेटी को एहसास कराने के लिए मुरारी ने बैंड-बाजा, बग्गी और डीजे का इंतजाम किया. मोबाइल खरीदने के बाद मुरारी ने दुकान से लेकर अपने घर तक बेटी को बग्गी में बैठाकर ले गया और डीजे पर डांस किया. युवक के इस अंदाज की सभी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उसकी चाय की तरह मोबाइल खरीद कर लाने का स्टाइल भी स्पेशल है.

दो साल पहले बेटी ने मांगा था प्रोमिस
मुरारी ने बताया कि वह शराब पीता है. उसकी पांच साल की बच्ची दो साल से मोबाइल के लिए बोल रही थी. उसने कहा कि पापा आप शराब मत पीयो उसके पैसे से मुझे मोबाइल खरीद कर दे दो. तब मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह ऐसे मोबाइल लाएगा कि पूरा शहर देखेगा और वही हुआ. मुरारी का कहना है कि इस पार्टी को मे उसका लगभग 8000 रुपये का खर्चा आ गया है.

सतना में बेटे कि लिए पिता ने चांद पर खरीदी जमीन

सतना में पिता ने बेटे को गिफ्ट किया चांद का टुकड़ा
वहीं 16 दिसंबर को सतना में पिता अभिलाष मिश्रा ने अपने दो साल (satna father bought land on moon) के बेटे अव्यांश को उसके सेकेंड बर्थ-डे पर चांद पर जमीन खरीद कर दी. अभिलाष ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. जमीन की रजिस्ट्री बेटे के नाम पर ही करायी है. अव्यांश के पिता ने बताया कि जमीन खरीदने में एक लाख रुपये खर्च हो गए हैं, लेकिन पैसा नहीं खुशी मायने रखती है.

Shivpuri: चाय वाले ने मोबाइल के संग खरीदीं खुशियां, जानें ऐसा क्या किया जो बजे ढोल

चांद जैसे बेटे को पिता ने दिया चांद का टुकड़ा, चांद पर ज़मीन का गिफ्ट

अभिलाष ने बताया कि जमीन के बारे में किसी को नहीं पता था. मैंने घर वालों सरप्राइज दिया. उन्होंने बताया कि अव्यांश के सेकेंड बर्थ-डे पर यूनिक गिफ्ट देना चाहता था. तब चांद पर जमीन खरीदने का ख्याल आया. यही नहीं उन्होंने बर्थ-डे का थीम भी रखा था- चांद जैसे बेटे को चांद का टुकड़ा.

भोपाल। कहते हैं बच्चों की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं. इस बात को मध्य प्रदेश में परिजन बखूबी समझते हुए निभा रहे हैं. हाल ही में शिवपुरी में एक पिता (shivpuri tea seller bought mobile in unique way) ने अपनी बेटी को मोबाइल फोन इस तरह लाकर दिया कि पूरा शहर देखने लगा. वहीं सतना में गत दिनों पहले पिता ने अपने दो साल के बेटे को चांद (father gave land on moon in satna) पर जमीन खरीद कर दी. बच्चों की खुशी के लिए पिता तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

शिवपुरी चाय वाले ने अनोखे अंदाज में खरीदा मोबाइल

शिवपुरी में चाय बेचने वाले ने खरीदा फोन
हर पिता का ख्वाब होता है कि वह अपने बच्चों को वह सब कुछ (parents gave happiness to children in mp) लाकर दे, जो भी उन्हें चाहिए. ऐसे में यह मायने नहीं रखता कि वह क्या कर रहे हैं और क्यों कर रहे हैं. बस बच्चों को खुशी मिलनी चाहिए. हाल ही में शिवपुरी में चाय बेचने वाले मुरारी ने बेटी की खुशी के लिए 12500 रुपये का एक स्मार्ट फोन खरीदा. मोबाइल खरीदने के बाद मुरारी बहुत खुश था.

बेटी की खुशी के लिए बजवाया डीजे
इस खुशी का अपनी बेटी को एहसास कराने के लिए मुरारी ने बैंड-बाजा, बग्गी और डीजे का इंतजाम किया. मोबाइल खरीदने के बाद मुरारी ने दुकान से लेकर अपने घर तक बेटी को बग्गी में बैठाकर ले गया और डीजे पर डांस किया. युवक के इस अंदाज की सभी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उसकी चाय की तरह मोबाइल खरीद कर लाने का स्टाइल भी स्पेशल है.

दो साल पहले बेटी ने मांगा था प्रोमिस
मुरारी ने बताया कि वह शराब पीता है. उसकी पांच साल की बच्ची दो साल से मोबाइल के लिए बोल रही थी. उसने कहा कि पापा आप शराब मत पीयो उसके पैसे से मुझे मोबाइल खरीद कर दे दो. तब मुरारी ने बेटी से वादा किया था कि वह ऐसे मोबाइल लाएगा कि पूरा शहर देखेगा और वही हुआ. मुरारी का कहना है कि इस पार्टी को मे उसका लगभग 8000 रुपये का खर्चा आ गया है.

सतना में बेटे कि लिए पिता ने चांद पर खरीदी जमीन

सतना में पिता ने बेटे को गिफ्ट किया चांद का टुकड़ा
वहीं 16 दिसंबर को सतना में पिता अभिलाष मिश्रा ने अपने दो साल (satna father bought land on moon) के बेटे अव्यांश को उसके सेकेंड बर्थ-डे पर चांद पर जमीन खरीद कर दी. अभिलाष ने चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. जमीन की रजिस्ट्री बेटे के नाम पर ही करायी है. अव्यांश के पिता ने बताया कि जमीन खरीदने में एक लाख रुपये खर्च हो गए हैं, लेकिन पैसा नहीं खुशी मायने रखती है.

Shivpuri: चाय वाले ने मोबाइल के संग खरीदीं खुशियां, जानें ऐसा क्या किया जो बजे ढोल

चांद जैसे बेटे को पिता ने दिया चांद का टुकड़ा, चांद पर ज़मीन का गिफ्ट

अभिलाष ने बताया कि जमीन के बारे में किसी को नहीं पता था. मैंने घर वालों सरप्राइज दिया. उन्होंने बताया कि अव्यांश के सेकेंड बर्थ-डे पर यूनिक गिफ्ट देना चाहता था. तब चांद पर जमीन खरीदने का ख्याल आया. यही नहीं उन्होंने बर्थ-डे का थीम भी रखा था- चांद जैसे बेटे को चांद का टुकड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.