भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के बाहर पेड़ पर चढ़ने वाले किसान के मामले में शिवराज सरकार पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का कथित कनेक्शन सामने आया है. पुलिस पूछताछ में किसान ने बताया है कि पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के आचार्य ने ही मांग मनवाने के लिए उसे पेड़ पर चढ़ने की सलाह दी थी.
रायसेन जिले के सुल्तानपुर के रहने वाला किसान धनराज पिल्लई विधानसभा के बाहर पेड़ पर चढ़ गया था. इसकी खबर लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे समझाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दमकल की गाड़ियां भी बुला ली गई. पुलिस अधिकारी करीब एक घंटे तक किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते रहे लेकिन किसान बस यही बात कह रहा था कि उसकी खेती की जमीन डूब क्षेत्र में आ गई है और उसे न्याय दिलाया जाए.
काफी समझाने के बाद किसान पेड़ से नीचे उतरा जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई. पूछताछ में किसान ने बताया कि एक दिन पहले ही रामपाल सिंह के आचार्य के साथ वह भोपाल आया था. आचार्य ने उन्हें बताया था की सीएम से तो उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा, इसलिए वह बाहर लगे पेड़ पर चढ़ जाए.