ETV Bharat / state

उपचुनाव में फेस-टू-फेस, कहीं नाकामियों की गिनती तो कहीं सौगातों की बरसात, सोशल मीडिया बना चुनावी मंच - bhopal news

उपचुनाव को लेकर Congress और BJP जनता का दिल जीतना चाहती हैं. कांग्रेस सत्ता के बाहर है, वह बीजेपी की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है, तो वहीं सत्ता में बैठी बीजेपी सरकारी योजनाओं को वोटर्स तक पहुंचा कर उनका मन जीतना चाहती है. कमलनाथ ट्वीट के जरिेए सरकार को घेर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की 35 लाख बेटियों को सौगात देंगे.

Face-to-face regarding the by-election
उपचुनाव को लेकर फेस-टू-फेस
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:09 PM IST

भोपाल। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही वोट बैंक को लुभाने में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी लोगों को धार्मिक सेंटीमेंट को भुनाने के लिये कन्या पूजन कर सीधे लोगों के दिल तक पहुंच बना रही है वहीं कांग्रेस इसकी काट निकालने के लिए प्रतिदिन एक मुद्दा जनता के बीच ला रही है. नवरात्रि के 9 दिन बीजेपी ने प्लान किया कि उसके कार्यकर्ता नवरात्रि के पहले दिन से ही घर घर जाकर कन्या को पूजेंगे तो वही कांग्रेस ने इसकी काट निकाली है. कांग्रेस के कार्यकर्ता नवदुर्गा के पूरे 9 दिन, एक-एक मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे. कांग्रेस के दिग्गज महिलाओं पर हो रहे अपराध पर जनता का ध्यान आकर्षित करने मे जुटे हैं.

नवरात्रि में कमलनाथ ने ट्वीट के जरिेए सरकार को घेरा

कमलनाथ ने नवरात्रि में अलग-अलग दिन जनता से जुड़े मुद्दों पर ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए. कमलनाथ ने रीवा की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय है और बीजेपी कन्या पूजन का ढोंग कर रही है. साथ ही लखीमपुर की घटना पर कहा, गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसान को कुचल दिया. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें और बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. भाजपा बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है. प्रदेश में बिजली संकट का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने लिखा भाजपा के माथे पर शिकन तक नहीं, यूरिया संकट कोयले का संकट लेकिन सरकार मदमस्त है.

नवरात्रि में कांग्रेस ने लिए 9 संकल्प

  • पहले दिन का संकल्प: बहुत हुआ बहन बेटियों पर वार अबकी बार जनता का पलटवार बीजेपी हटाओ बेटी बचाओ
  • दूसरा दिन का संकल्प संकल्प: बहुत सारे घोटाले और भ्रष्टाचार अबकी बार जनता का पलटवार बीजेपी हटाओ प्रदेश बचाओ
  • तीसरा संकल्प: बहुत हुई बेरोजगारी की मार अबकी बार युवाओं का पलटवार बीजेपी हटाओ रोजगार पाओ
  • चौथा चौथे दिन का संकल्प: माफिया और गुंडाराज हटाना है अबकी बार प्रदेश को बचाना है बीजेपी हटाओ सुख शांति पाओ
  • पांचवें दिन का संकल्प: विरोध का बिगुल तैयार अबकी बार पलटवार
  • छठवें दिन का संकल्प: जनता खड़ी है साथ, आ रहे हैं कमलनाथ
  • सातवें दिन का संकल्प: परिवर्तन आ रहा है, जनसैलाब बता रहा है. जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस
  • आठवें दिन का संकल्प: खंडवा खड़ा है साथ, आ रहे हैं कमलनाथ
  • नौवें दिन का संकल्प: बीजेपी को मिलेगी चारों सीटों पर हार, जमानत बचाना भी मुश्किल इस बार

जहां कांग्रेस स्लोगन और नारों से जनता के बीच जा रही है तो वहीं शिवराज का फोकस सोशल इंजीनियरिंग के जरिये लोगों तक पैठ बनाना है.

35 लाख भांजियों को मामा की सौगात

बीजेपी कन्या पूजन के साथ-साथ एक अन्य कार्यक्रम करने जा रही है. प्रदेश की 35 लाख बेटियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौगात देंगे. 21650 बेटियों को ₹5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को बीजेपी प्रदेश स्तर पर करना चाहती है जहां सरकारी स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों से रूबरू होंगे तो वही संगठन स्तर पर जिले और तहसीलों में बीजेपी के कार्यकर्ता बेटियों और उनके परिवारों को इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे. यह कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में होगा. जिसमें भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले की कक्षा 6वीं से 12वीं तक की 180 बालिकाएं मौजूद होंगी.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ ट्वीट की राजनीति करते हैं और जनता इस राजनीति को समझती है. उनकी दृष्टि ऐसी ही है कि कहीं कुछ गड़बड़ मिल जाए तो वो आनंदित होते हैं तो उन्हें होने दें. दोनों पार्टियां किसी भी तरह जनता का दिल जीतना चाहती हैं. कांग्रेस सत्ता के बाहर है, वह बीजेपी की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है तो वहीं सत्ता में बैठी बीजेपी सरकारी योजनाओं को वोटर्स तक पहुंचा कर उनका मन जीतना चाहती है.

भोपाल। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही वोट बैंक को लुभाने में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी लोगों को धार्मिक सेंटीमेंट को भुनाने के लिये कन्या पूजन कर सीधे लोगों के दिल तक पहुंच बना रही है वहीं कांग्रेस इसकी काट निकालने के लिए प्रतिदिन एक मुद्दा जनता के बीच ला रही है. नवरात्रि के 9 दिन बीजेपी ने प्लान किया कि उसके कार्यकर्ता नवरात्रि के पहले दिन से ही घर घर जाकर कन्या को पूजेंगे तो वही कांग्रेस ने इसकी काट निकाली है. कांग्रेस के कार्यकर्ता नवदुर्गा के पूरे 9 दिन, एक-एक मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे. कांग्रेस के दिग्गज महिलाओं पर हो रहे अपराध पर जनता का ध्यान आकर्षित करने मे जुटे हैं.

नवरात्रि में कमलनाथ ने ट्वीट के जरिेए सरकार को घेरा

कमलनाथ ने नवरात्रि में अलग-अलग दिन जनता से जुड़े मुद्दों पर ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किए. कमलनाथ ने रीवा की घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय है और बीजेपी कन्या पूजन का ढोंग कर रही है. साथ ही लखीमपुर की घटना पर कहा, गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसान को कुचल दिया. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें और बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है. भाजपा बढ़ती महंगाई पर जनता का मजाक उड़ा रही है. प्रदेश में बिजली संकट का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने लिखा भाजपा के माथे पर शिकन तक नहीं, यूरिया संकट कोयले का संकट लेकिन सरकार मदमस्त है.

नवरात्रि में कांग्रेस ने लिए 9 संकल्प

  • पहले दिन का संकल्प: बहुत हुआ बहन बेटियों पर वार अबकी बार जनता का पलटवार बीजेपी हटाओ बेटी बचाओ
  • दूसरा दिन का संकल्प संकल्प: बहुत सारे घोटाले और भ्रष्टाचार अबकी बार जनता का पलटवार बीजेपी हटाओ प्रदेश बचाओ
  • तीसरा संकल्प: बहुत हुई बेरोजगारी की मार अबकी बार युवाओं का पलटवार बीजेपी हटाओ रोजगार पाओ
  • चौथा चौथे दिन का संकल्प: माफिया और गुंडाराज हटाना है अबकी बार प्रदेश को बचाना है बीजेपी हटाओ सुख शांति पाओ
  • पांचवें दिन का संकल्प: विरोध का बिगुल तैयार अबकी बार पलटवार
  • छठवें दिन का संकल्प: जनता खड़ी है साथ, आ रहे हैं कमलनाथ
  • सातवें दिन का संकल्प: परिवर्तन आ रहा है, जनसैलाब बता रहा है. जीतेगा मध्यप्रदेश, जीतेगी कांग्रेस
  • आठवें दिन का संकल्प: खंडवा खड़ा है साथ, आ रहे हैं कमलनाथ
  • नौवें दिन का संकल्प: बीजेपी को मिलेगी चारों सीटों पर हार, जमानत बचाना भी मुश्किल इस बार

जहां कांग्रेस स्लोगन और नारों से जनता के बीच जा रही है तो वहीं शिवराज का फोकस सोशल इंजीनियरिंग के जरिये लोगों तक पैठ बनाना है.

35 लाख भांजियों को मामा की सौगात

बीजेपी कन्या पूजन के साथ-साथ एक अन्य कार्यक्रम करने जा रही है. प्रदेश की 35 लाख बेटियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौगात देंगे. 21650 बेटियों को ₹5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को बीजेपी प्रदेश स्तर पर करना चाहती है जहां सरकारी स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेटियों से रूबरू होंगे तो वही संगठन स्तर पर जिले और तहसीलों में बीजेपी के कार्यकर्ता बेटियों और उनके परिवारों को इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे. यह कार्यक्रम भोपाल के मिंटो हॉल में होगा. जिसमें भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जिले की कक्षा 6वीं से 12वीं तक की 180 बालिकाएं मौजूद होंगी.


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस को जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ ट्वीट की राजनीति करते हैं और जनता इस राजनीति को समझती है. उनकी दृष्टि ऐसी ही है कि कहीं कुछ गड़बड़ मिल जाए तो वो आनंदित होते हैं तो उन्हें होने दें. दोनों पार्टियां किसी भी तरह जनता का दिल जीतना चाहती हैं. कांग्रेस सत्ता के बाहर है, वह बीजेपी की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है तो वहीं सत्ता में बैठी बीजेपी सरकारी योजनाओं को वोटर्स तक पहुंचा कर उनका मन जीतना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.