भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना को जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा, इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें गृह और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है.
नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी और करीब 45 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इंदौर के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर में संख्या कुछ बढ़ सकती है क्योंकि एक साथ 1500 सैंपल की रिपोर्ट आनी है, लेकिन 3 मई तक चल रहे लॉकडाउन में काफी कुछ स्थितियों पर नियंत्रण कर लिया जाएगा. शुरुआत में 60 किट से टेस्टिंग होती थी और अब दो हजार किट्स हैं और यदि जरूरत पड़ती है तो स्पेशल प्लेन से बाहर भी जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे.
डॉक्टरों और पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवियों को लेकर मिश्रा ने साफ किया है कि पुलिस और डॉक्टर पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही प्रदेश में अनाज खरीदी को लेकर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि लगातार सरकार ने किसानों से अनाज खरीदा है, इसके साथ ही बैंकों को भी पैसा दिया जा चुका है, जो सीधा किसान के खाते में जा सके.