भोपाल। देशभर में कोरोना महामारी के चलते यूजीसी के निर्देशों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है. अब मध्यप्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों में फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम के जरिए कराई जा रही है. प्रदेश के महाविद्यालयों में 10 सितंबर से ओपन बुक प्रणाली के तहत परीक्षाएं होगी, जिसके लिए महाविद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मध्यप्रदेश में यूजीसी की गाइडलाइन के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा कराए जाने के दिशा निर्देश दे दिए हैं, जिसके बाद मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में इस सिस्टम से परीक्षा कराने की तैयारियां कर ली हैं. यूजीसी की गाइडलाइन के तहत मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 10 सितंबर से परीक्षाएं शुरु की जाएगी.
खास बात ये है कि इस बार परीक्षा देने के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली के तहत होंगी, जिसके लिए छात्रों को उत्तर पुस्तिका भी खुद ही तैयार करने को कहा गया है. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने इसके लिए पोर्टल पर उत्तर पुस्तिका के पहले पेज को अपलोड भी कर दिया है, जिसके तहत छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका खुद तैयार करेंगे.
बता दें कि मध्यप्रदेश के सात शासकीय विश्वविद्यालय सहित निजी विश्वविद्यालयों में 10 सितंबर से परीक्षाएं आयोजित होंगी. प्रदेश के लगभग 6 लाख विद्यार्थी अंतिम साल की परीक्षा में शामिल होंगे. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ही 85000 छात्र परीक्षा देंगे. विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्रश्नपत्र छात्रों को दिए जाएंगे, छात्रों को 16 सितंबर तक विश्वविद्यालय को आंसर शीट भेजनी होगी परीक्षा से वंचित छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा.