भोपाल| कोविड-19 संक्रमण के वजह से प्रदेश में लागू लॉग डाउन की वजह से कई चीजें पूरी तरह से बदल गई है. जहां एक तरफ व्यवसायिक गतिविधियों पर सीधा असर पड़ा है तो वहीं शिक्षा व्यवस्था भी बेहद प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों को काफी मुश्किलें भी उठाना पड़ रही. स्कूलों और कॉलेजों में ठीक ढंग से पढ़ाई भी नहीं हो पाई, हालांकि टीचर्स के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूर विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करवाया गया है.
इस बार लॉक डाउन की वजह से होने वाली परीक्षा का स्वरूप पूरी तरह से बदला हुआ नजर आने वाला है, जिसको लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है. ऐसा पहली बार होगा जब बिना अंतराल के परीक्षाओं को आयोजित किया जाएगा.
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी कक्षाओं की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पहली बार बिना किसी अंतराल के होने जा रही हैं. लॉक डाउन की वजह से बीयू की परीक्षाओं का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है. परीक्षाओं के दौरान सिर्फ रविवार का अवकाश दिया जाएगा. यूजी की सभी परीक्षा 18 दिन में होगी जबकि पीजी की परीक्षाएं मात्र 14 दिन में आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा शुरू होने के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी तेजी से शुरू हो जाएगा. इसके नतीजे जल्दी घोषित हो सके. इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन के साथ हुई उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में यह तय हुआ था कि किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा. पहले अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद अन्य सेमेस्टर या वर्ष की परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रदेश में सबसे पहले टाइम टेबल और परीक्षा की गाइडलाइन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने घोषित की है.
परीक्षाएं तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुछ छात्र परीक्षा फार्म लॉक डाउन की वजह से जमा नहीं कर सके थे. अब यह छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे.
मोबाइल पर आएगा टाइमटेबल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने तय किया है कि परीक्षा फार्म परीक्षा के एक दिन पहले तक जमा किए जाएंगे, पहली बार छात्रों को मोबाइल पर मैसेज कर टाइम टेबल की सूचना भी दी जा रही है. छात्रों के एडमिशन फॉर्म और परीक्षा फार्म से उनके मोबाइल नंबर निकाले जा रहे हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एक मीटर की दूरी पर बिठाया जाएगा मास्क लगाकर आने पर ही छात्रों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
जल्द आएगा रिजल्ट
बीयू परीक्षा शुरू होने के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी शुरु कर देगा, ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है कि विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द आ सके और यदि मूल्यांकन समय पर शुरू होगा तो अगस्त या सितंबर के पहले सप्ताह तक परिणाम घोषित हो सकते हैं. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने इस बात को लेकर साफ कर दिया है कि संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा तय किए गए नियमों का सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ाई से पालन किया जाएगा.