आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. प्रधानमंत्री मोदी आज सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ हुए 'चिंतन शिविर' के बाद प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. अमित शाह का आज जबलपुर दौरा, उज्ज्वला-2.0 योजना का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जबलपुर में जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की उज्ज्वला -2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. गोवा के स्वास्थ्यकर्मियों व टीकाकरण के लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री
गोवा में शत प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दिये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वहां के स्वास्थ्यकर्मियों और टीकाकरण के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गोवा के लोगों से संवाद करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति, शाह, राहुल समेत दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन (PM Narendra Modi 71th Birthday) पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभाकमनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की. पढ़ें पूरी खबर.
2. वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका, कांग्रेस ने बताया आंकड़ों की बाजीगरी
महाअभियान से पहले के सामान्य दिनों में मुश्किल से 5-7 लोगों का टीकाकरण होता है, लेकिन अभियान वाले दिन रिकॉर्ड 17 लाख, 21 लाख और 23 लाख तक आंकड़ा पहुंच जाता है. इसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर पीएम मोदी को खुश करने के लिए सामान्य एंट्रियां रोककर आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.
3. पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.50 करोड़ से अधिक डोज
देशभर में आज पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. आज के दिन रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण हो रहा है. 2.50 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं. बता दें की भारत में देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. अफगान संकट पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- सत्ता परिवर्तन समावेशी नहीं
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में डिजिटल तरीके से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम का हमारे जैसे पड़ोसी देशों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन बिना बातचीत के हुआ है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5. डीजल-पेट्रोल अभी GST के दायरे में नहीं, जानिए क्या हुए बड़े फैसले
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को बड़े फैसले लिए. पेट्रोल, डीजल अभी जीएसटी (GST) के दायरे में नहीं आएंगे, बायोडीजल पर 5 प्रतिशत कर लगाने का फैसला लिया गया. कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा कीट्रूडा पर अब पहले के 12 प्रतिशत के बजाए 5 फीसदी कर लगेगा. विस्तार से पढ़ें
6. सचिन वाजे ने ईडी से कहा- देशमुख चाहते थे कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया जाए
मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे ने आरोप लगया है कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख चाहते थे कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को टीआरपी घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जाए. पढ़ें पूरी खबर.
7. सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए लाहौर जाने से पहले, पक्ष को रावलपिंडी में पहले तीन एकदिवसीय मैचों में शुक्रवार को पाकिस्तान से खेलना था. न्यूजीलैंड को साल 2003 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर अपना पहला मैच खेलना था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
8. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक (Chief Justice of Madhya Pradesh High Court Mohammad Rafiq) हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे. इसके साथ ही हिमाचल हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों के तबादले की अनुशंसा भी सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने की है. इनमें न्यायाधीश सुरेश्वर ठाकुर को इलाहाबाद हाईकोर्ट और न्यायाधीश अनूप चिटकारा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है. पढ़ें पूरी खबर.
9. MP में नहीं चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, वित्त विभाग ने आर्थिक हालात का हवाला देकर लगाई रोक
मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने प्रदेश के पांच जिलों में इलेक्ट्रिक (Electric Bus) बसें चलाने की योजना बनाई थी. लेकिन इस योजना पर अभी विराम लगता दिखाई दे रहा है. वित्त विभाग ने खराब आर्थिक हालत (MP's financial condition is bad) का हवाला देकर अभी इस योजना पर रोक लगा दी है. वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) का कहना है कि जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
10.नकली ऑयल फैक्टरी में पुलिस ने मारा छापा, 30 लाख रुपए का मिलावटी तेल बरामद
सतना पुलिस ने नकली ऑयल फैक्ट्री (Fake Oil Factory) में छापामार कार्रवाई की. भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के मूवी ऑयल, ब्रेक ऑयल, इंजन ऑयल बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार करीब 30 लाख रुपए की कीमत का नकली ऑयल (Fake Oil) बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER
1. बीएसई का मार्केट कैप 3.54 ट्रिलियन डॉलर, अभी तो और बनेंगे शेयर बाजार में रिकॉर्ड ?
बीएसई को 3.54 ट्रिलियन का मार्केट बनाने और सेंसेक्स को 59 हजार के मैजिक नंबर तक पहुंचाने में खुदरा निवेशकों का बड़ा योगदान है. निवेश के लालायित मध्यम और छोटे निवेशकों की हालत यह है कि वह नए आईपीओ का जोरदार स्वागत कर रहे हैं. अभी भारत का शेयर बाजार कई नए कीर्तीमान गढ़ने वाला है. इसका फायदा उन निवेशकों को होगा, जो लंबे समय से मार्केट में निवेश कर रहे हैं. क्लिक कर पढ़ें यह रिपोर्ट.
2. क्या विराट कोहली T20 कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे ?
विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान क्या किया, क्रिकेट के प्रशंसक इसके पीछे का कारण ढूंढने लगे. पिछले दिनों बीसीसीआई में छनकर आ रही चर्चाओं और मैचों में विराट के प्रदर्शन को देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जानिए क्या है विराट के इस फैसले का कारण. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
3. दो साल से रेप के मामलों में क्यों सबसे आगे है राजस्थान ? देश महिलाओं के खिलाफ अपराध की जड़ क्या है ?
NCRB की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में साल 2020 के दौरान अपराध कम हुआ है और इसकी वजह लॉकडाउन है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो ये रिपोर्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. अब सवाल है कि आखिर क्यों बढ़ रहे हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध ? इन अपराधों पर कैसे लगेगी लगाम ? एक्सपर्ट से जानेंगे इन सवालों का जवाब
EXCLUSIVE :
1.कहां तक पहुंची बुलेट ट्रेन, रेल नेटवर्क से कब तक जुड़ेगा पूरा भारत, जानिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निर्माण प्रक्रिया (Bullet train project in india) के बार में बताया. साथ ही कहा कि 15 अगस्त 2023 तक पूरे देश को रेल नेटवर्क से जोड़ दिया जायेगा. देखें पूरा साक्षात्कार.
VIDEO
1. केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल पत्नी की चप्पल में लगा कीचड़ समर्थकों ने किया साफ, वीडियो वायरल
केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Central Minister Prahlad Patel) की पत्नी की चप्पल में कीचड़ (Slippers In Mud) लगने और फिर उसे समर्थकों द्वारा साफ करने का एक वीडियो (Video) चर्चित हो रहा है. पटेल यहां एक पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहीं पर ये घटनाक्रम हुआ. वहां मौजूद उनके ही किसी समर्थक ने ये वीडियो बना लिया, देखें वीडियो