सिंधिया ने कमलनाथ को बताया परदेसी बाबू
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. जहां उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ तो परदेसी बाबू हैं. वो गरीब का दर्द क्या जानेंगे.
मुझे दुख है कि लोकतंत्र का उत्सव सौदेबाजी का उत्सव बन गया: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का एक बार फिर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि चुनाव में क्या परिणाम आएंगे. इसलिए वो पहले ही बाजार में निकल गए हैं. जो मिले उसे खरीद लो. बीजेपी के पास बिकाऊ की राजनीति ही एक मात्र उपाय रह गया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी का जाना कमलनाथ के अक्षम नेतृत्व को दर्शाता है.
सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें राजनीतिक दलों से कहा गया था कि कोविड-19 के मद्देनजर वे तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्यक्ष रैलियां करने के बजाय ऑनलाइन प्रचार करें.
कैबिनेट मंत्री मोहन यादव का दावा
दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने के बाद उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि मालवा-निमाड़ समेत प्रदेश भर में कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.
मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के विधायक पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगा रही है. जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया सीएम का चेहरा थे. लेकिन कमलनाथ 10 जनपथ से सौदेबाजी कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर रिटर्निंग अधिकारी ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को बगैर अनुमति चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग पाए जाने पर ये नोटिस दिया है.
दिग्विजय सिंह के बयान पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार
दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा. जिस पर पटवार करते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिलों से क्यों उतर रहा है दल इस पर विचार करो नहीं तो श्रीराम नाम सत्य है.
राहुल सिंह लोधी के BJP में शामिल होने पर बोले प्रहलाद पटेल
राहुल सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने पर प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि चुनाव में एक बार फिर जनता का समर्थन लेने जाएंगे.
बिहार चुनावः पहले चरण की 71 सीटों पर थम गया प्रचार का शोर
बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का दौर खत्म हो गया है. 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इस चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है जिसमें 8 मंत्री शामिल हैं.