सीएम शिवराज सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. सीएम ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये बेशर्मी की पराकाष्ठा है, इमरती देवी चाहे जो करें वह उनकी मर्जी है.
कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी की नाराजगी
कमलनाथ के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है. केरल में राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ उनकी पार्टी के नेता हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे इस तरह की भाषा पसंद नहीं, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया है.
कमलनाथ ने कहा माफी नहीं मांगेंगे
इमरती देवी पर दिए बयान पर राहुल गांधी और कमलनाथ आमने-सामने आए. कमलनाथ ने कहा अगर किसी को अपमानित किया तो मैं खेद व्यक्त करता हूं, लेकिन माफी नहीं मांग सकता हूं.
मदरसों में पढ़ते हैं आतंकी, बंद होनी चाहिए सरकारी मदद
इंदौर प्रेस कॉफ्रेस में कैबिनेट मंत्री ऊषा ठाकुर ने सरकारी मदद से मदरसों की शिक्षा को अनुचित बताया है. वहीं उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस पर तुष्टीकरण का करने का भी आरोप लगाया है. उषा ठाकुर के बयान के बाद कांग्रेस ने उनकी जानकारी पर सवाल उठाए हैं.
राज्य महिला आयोग ने भेजा नोटिस
अनूपपुर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह घिरते नजर आ रहे हैं. चुनाव आयोग के बाद राज्य महिला आयोग ने बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ नोटिस भेजा है. आयोग ने अभद्र टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है.
कमलनाथ ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक
मध्यप्रदेश में 'आइटम' पॉलिटिक्स पर बवाल नहीं थम रहा है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है. कांग्रेस पार्टी को कमलनाथ पर कार्रवाई करना चाहिए.
कांग्रेस क्यों नहीं करती कार्रवाई
मुरैना के जौरा में चुनावी सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर हमला बोला है. सीएम ने कहा जब राहुल गांधी ने कमलनाथ की गलती मानी है तो पार्टी ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
कांग्रेस ने आइटम शब्द को प्रतिबंधित करने सीएम को लिखा पत्र
उपचुनाव में आइटम शब्द को लेकर हो रही सियासत पर कांग्रेस ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने कहा अगर आइटम शब्द आपत्तिजनक है तो शासकीय कार्यों में आइटम शब्द को प्रतिबंधित करना चाहिए.
शिवराज ने जवाबी तौर पर कमलनाथ को लिखा पत्र
कमलनाथ के पत्र के जवाब में सीएम शिवराज ने पत्र लिखा है. सीएम ने इमरती देवी पर दिए बयान पर माफी मांगने को कहा है. सीएम ने लिखा कि कमलनाथ को मध्यप्रदेश और प्रदेश के लोगों को प्यार करना सीखना चाहिए, भले ही वह प्रदेश के नहीं हैं.
बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR
कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह की मुसीबत बढ़ गई है. बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ अनूपपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई. कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी.