भोपाल। पत्रकारिता विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े मामले में आरोपी बृज किशोर कुठियाला की जमानत को लेकर 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसके चलते आरोपी कुठियाला को जमानत न दिए जाने के लिए EOW पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मामले का सहारा लेगी.
कुठियाला को अग्रिम जमानत न दिए जाने की मांग को लेकर ईओडब्ल्यू गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगी. EOW पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश का हवाला देकर कुठियाला को जमानत न दिए जाने की मांग करेगी.
बता दें, क्रिमिनल अपील नंबर 1340/2019 पी चिदंबरम वर्सेस एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए चिदंबरम की जमानत खारिज कर दी थी कि आर्थिक अपराध मामले में जमानत नहीं दी जा सकती, जबकि मामले को लेकर पूछताछ की जा रही हो, क्योंकि जमानत दिए जाने से जांच प्रभावित हो सकती है.