भोपाल। शहर के जिंसी चौराहे पर स्थित CI मोटर्स पर EOW और RTO की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. EOW और RTO को लंबे समय से CI मोटर्स में दस्तावेजों के हेरफेर और वाहनों की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक EOW और RTO ने यहां से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
EOW और RTO की टीम गुरूवार सुबह करीब 11 बजे CI मोटर्स के शोरूम पहुंची और सारे दस्तावेज खंगाले. बताया जा रहा है कि EOW को लंबे समय से CI मोटर्स द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर करने और वाहनों की बिक्री में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थी. साथ ही CI मोटर्स पर आरोप है कि जितने वाहनों की बिक्री दस्तावेजों में दिख रही है, असल में उससे दोगुना ज्यादा वाहन बेचे जा रहे हैं.
साथ ही पुराने वाहनों की खरीदी-बिक्री में भी कई गड़बड़ियां की जा रही है. EOW की टीम ने यंहा से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने और जांच के बाद करोड़ों की आर्थिक अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है.
ये भी पढे़ं- EOW ने तैयार की अवैध संपत्ति अर्जित वालों की सूची, जल्द शुरु होगी कार्रवा
बताया जा रहा है कि EOW की टीम CI मोटर्स के अलावा राजधानी के कई और कार शोरूम के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिनमें जेके रोड स्थित सुरजीत मोटर्स शोरूम भी शामिल है, यहां भी EOW और RTO को इसी तरह की गड़बड़ियां करने की शिकायतें मिली है.