ETV Bharat / state

CI मोटर्स पर EOW-RTO की संयुक्त कार्रवाई, बड़ी गड़बड़ी की आशंका - कार शोरूम्स के दस्तावेजों में हेरफेर

भोपाल में लगातार EOW और RTO को लंबे समय से कार शोरूम के दस्तावेजों में हेरफेर और वाहनों की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिस पर ध्यान देते हुए EOW और RTO की टीम ने शहर के CI मोटर्स पर संयुक्त कार्रवाई की.

EOW and RTO raid at CI motors car showroom
कार शोरूम में EOW और RTO का छापा
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 5:02 PM IST

भोपाल। शहर के जिंसी चौराहे पर स्थित CI मोटर्स पर EOW और RTO की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. EOW और RTO को लंबे समय से CI मोटर्स में दस्तावेजों के हेरफेर और वाहनों की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक EOW और RTO ने यहां से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

कार शोरूम में EOW और RTO का छापा

EOW और RTO की टीम गुरूवार सुबह करीब 11 बजे CI मोटर्स के शोरूम पहुंची और सारे दस्तावेज खंगाले. बताया जा रहा है कि EOW को लंबे समय से CI मोटर्स द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर करने और वाहनों की बिक्री में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थी. साथ ही CI मोटर्स पर आरोप है कि जितने वाहनों की बिक्री दस्तावेजों में दिख रही है, असल में उससे दोगुना ज्यादा वाहन बेचे जा रहे हैं.

साथ ही पुराने वाहनों की खरीदी-बिक्री में भी कई गड़बड़ियां की जा रही है. EOW की टीम ने यंहा से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने और जांच के बाद करोड़ों की आर्थिक अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है.


ये भी पढे़ं- EOW ने तैयार की अवैध संपत्ति अर्जित वालों की सूची, जल्द शुरु होगी कार्रवा

बताया जा रहा है कि EOW की टीम CI मोटर्स के अलावा राजधानी के कई और कार शोरूम के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिनमें जेके रोड स्थित सुरजीत मोटर्स शोरूम भी शामिल है, यहां भी EOW और RTO को इसी तरह की गड़बड़ियां करने की शिकायतें मिली है.

भोपाल। शहर के जिंसी चौराहे पर स्थित CI मोटर्स पर EOW और RTO की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. EOW और RTO को लंबे समय से CI मोटर्स में दस्तावेजों के हेरफेर और वाहनों की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक EOW और RTO ने यहां से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

कार शोरूम में EOW और RTO का छापा

EOW और RTO की टीम गुरूवार सुबह करीब 11 बजे CI मोटर्स के शोरूम पहुंची और सारे दस्तावेज खंगाले. बताया जा रहा है कि EOW को लंबे समय से CI मोटर्स द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर करने और वाहनों की बिक्री में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थी. साथ ही CI मोटर्स पर आरोप है कि जितने वाहनों की बिक्री दस्तावेजों में दिख रही है, असल में उससे दोगुना ज्यादा वाहन बेचे जा रहे हैं.

साथ ही पुराने वाहनों की खरीदी-बिक्री में भी कई गड़बड़ियां की जा रही है. EOW की टीम ने यंहा से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने और जांच के बाद करोड़ों की आर्थिक अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है.


ये भी पढे़ं- EOW ने तैयार की अवैध संपत्ति अर्जित वालों की सूची, जल्द शुरु होगी कार्रवा

बताया जा रहा है कि EOW की टीम CI मोटर्स के अलावा राजधानी के कई और कार शोरूम के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी, जिनमें जेके रोड स्थित सुरजीत मोटर्स शोरूम भी शामिल है, यहां भी EOW और RTO को इसी तरह की गड़बड़ियां करने की शिकायतें मिली है.

Intro:भोपाल- राजधानी के जिंसी चौराहे स्थित सी आई मोटर्स पर इओडब्ल्यू और आईटीओ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू और आरटीओ को लंबे समय से सीआई मोटर्स में दस्तावेजों के हेरफेर और वाहनों की बिक्री को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज दोनों एजेंसियों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरटीओ और ईओडब्ल्यू ने यहां से कई अहम दस्तावेज भी जप्त किए हैं।


Body:भोपाल के जिंसी चौराहे स्थित सीआई मोटर्स पर आज ईओडब्ल्यू और आरटीओ की टीमों ने छापा मारा। आरटीओ और इओडब्ल्यू की टीमें सुबह करीब 11 बजे सीआई मोटर्स के शोरूम पहुंची और दस्तावेज खंगाले। बताया जा रहा है कि इओडब्ल्यू को लंबे समय से सीआई मोटर्स द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर करने और वाहनों की बिक्री में गड़बड़ी करने की शिकायतें मिल रही थी। आरोप है कि सीआई मोटर्स जितने वाहनों की बिक्री दस्तावेजों में दिखा रहा है उससे दोगुना ज्यादा वाहन बेचे जा रहे हैं। साथ ही पुराने वाहनों की खरीदी बिक्री में भी कई गड़बड़ियां की जा रही है। इओडब्ल्यू की टीम ने यंहा से कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने और जांच के बाद करोड़ों की आर्थिक अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है।


Conclusion:वहीं यह भी बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम सीआई मोटर्स के अलावा राजधानी के कुछ और कार शोरूम्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। जिनमें जेके रोड स्थित सुरजीत मोटर्स शोरूम भी शामिल है। यंहा भी इओडब्ल्यू और आरटीओ को इसी तरह की गड़बड़ियां करने की शिकायतें मिली है।

वॉक थ्रू- सिद्धार्थ सोनवाने।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.