भोपाल। प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर मचे सियासी हंगामे के बाद ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया. प्रियव्रत सिंह ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मेंटेनेंस के नाम पर बेवजह बिजली कटौती न की जाए और जहां भी बिजली काटी जा रही है उसका पूरा रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए.
⦁ समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा की अधिकारी जवाबदेही के प्रति लापरवाही ना बरतें.
⦁ ऊर्जा मंत्री पूर्व सिंह ने कहा कि समीक्षा बैठक में सामने आया है कि पिछले 4 साल से कुछ लाइनों का मेंटेनेंस तक नहीं किया गया. उन्होंने अधिकारियों इन लाइनों का मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए है.
⦁ इसके अलावा मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती ना हो और जो भी टाइपिंग हो रही है. उसका जॉन बार रिकॉर्ड तैयार करने के भी निर्देश दिए है.
⦁ ऊर्जा मंत्री का कहा की ट्रिपिंग को लेकर भ्रम की स्थिति ना हो इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बिजली कटौती के पहले सूचना दी जाए. उन्होंने कहा की प्रदेश में ट्रिपिंग को लेकर अफवाह ज्यादा फैलाई जा रही है. जबकि पिछले साल की तुलना में इस साल ट्रिपिंग कम हुई है.
⦁ प्रियव्रत सिंह ने का कहना है कि बिजली को लेकर कई असामाजिक तत्व भी शरारत कर रहे हैं. ऐसे में लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
⦁ मंत्री ने भोपाल में अधिकारियों के बीच कार्यक्षेत्र फिर से बांटने की बात कही है. उनका कहना है कि कई इंजीनियरों के कार्य क्षेत्र बहुत बड़े हैं. जिससे वह अपने काम पर ठीक से ध्यान नहीं दे पा रहे है.
⦁ साथ ही ट्रांसफार्मर की ओवरलोडिंग की भी रिपोर्ट तैयार कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और जहां भी ओवरलोडिंग है. वहां अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की बात कही है.