भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल संभवतः देश की पहली स्मार्ट सिटी कंपनी बन गया है, जिसने अपने यहां इस्तेमाल किये जाने वाले डीजल वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से बदल दिया है. स्मार्ट सिटी कंपनी ने पूल वाहन व अधिकारियों को एलाॅट डीजल वाहनों को इलेक्ट्राॅनिक वाहनों से रिप्लेस कर दिया है. पहली खेप में 8 इलेक्ट्राॅनिक 4 पहिया वाहन भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी के बेड़े में शामिल हुए हैं. इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ स्मार्ट सिटी पर वित्तीय बोझ कम होगा.
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि इन वाहनों को रिचार्ज करने के लिए स्मार्ट सिटी परिसर व अन्य स्थानों पर भी चार्जिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं. इन टर्बो चार्जरों से आधे घंटे में वाहनों की बैटरी पूरी तरह चार्ज हो जाएगी. वाहन फुल चार्ज होने पर एक बार में 100 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. यह सारे वाहन जीरो कार्बन उत्सर्जन वाले हैं. इन वाहनों से किसी भी तरह का वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. संभवतः भोपाल स्मार्ट सिटी देश की पहली स्मार्ट सिटी कंपनी बन गई है जिसके पास ऑफिस व फिल्ड वर्क के लिए इलेक्ट्राॅनिक वाहन है.
मल्टीलेवल पार्किंग में लगेंगे 50 चार्जिंग प्वाइंट
शहर की फिजा में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड इलेक्ट्राॅनिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रहा है, इसी क्रम में भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी मल्टीलेवल पार्किंग में 50 चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है. यह चार्जिंग स्टेशन शहर के न्यू मार्केट, एम.पी. नगर और संत हिरदाराम मल्टीलेवल पार्किंग में लगाए जाएंगे . इसके अलावा स्मार्ट पोल की 150 लोकेशन पर भी ई-वाइन चार्जिंग की सुविधा जल्द शुरू करने पर विचार किया जा रहा है .
पीबीएस में ई-बाइक उतारने की तैयारी
इसके साथ ही भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ई-बाइक परियोजना को पीबीएस से जोड़ने की कार्य योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है, यह ई-बाइक पीबीएस की तर्ज पर मिलेगी . यह भी जीरो कार्बन उत्सर्जन होगी. वर्तमान में स्मार्ट सिटी कंपनी 500 साइकिलों का संचालन कर रही है. इसके लिए डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक व डाॅकिंग स्टेशन बनाए गए हैं.