भोपाल। राजधानी पहले ही महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षित माना जाता रहा है, आए दिन छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन अब भोपाल बुजुर्गों के लिए भी सुरक्षित नहीं बचा है, लगभग हर दिन किसी न किसी थाने में इस तरह की शिकायत दर्ज की जा रही है, जहां किसी बुजुर्ग के साथ कोई घटना होती है. इन वारदातों ने शहर के बुजुर्गों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है.
बदमाशों के लिए बुजुर्ग किसी सॉफ्ट टारगेट के जैसे होते हैं. हाल ही में राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड कर्नल की पत्नी को बदमाशों ने चाकू की नोंक पर घर में बंधक बनाया, और लाखों का माल लेकर फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बदमाशों के लिए बुजुर्ग एक सॉफ्ट टारगेट है. क्योंकि बुजुर्ग ना तो विरोध कर पाते हैं और ना ही बदमाशों का पीछा कर पाते हैं.
एक ओर घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का दावा है कि, बुजुर्गों के साथ हुई घटनाओं में करीब 90 फीसदी मामलों को सुलझा लिया गया है और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
बुजुर्गों के साथ हुई वारदातें
- नवंबर 2019, रिटायर्ड कर्नल की 70 वर्षीय पत्नी के साथ घर में घुसकर चाकू की नोंक पर की गई लूट.
- नवंबर 2019, ईदगाह हिल्स में रिटायर्ड आईजी की वृद्ध पत्नी और साली को नौकर नौकरानी ने उन्हीं के बंगले में बंधक बनाकर रखा.
- अक्टूबर 2019, बकानिया गांव में रहने वाले किराना कारोबारी 65 वर्षीय सुभाष जायसवाल और उनकी पत्नी पर हमला कर बदमाश 20 लाख कीमत के गहने जेवर लूटकर फरार.