भोपाल। राजधानी में जगह-जगह ईस्टर पर्व मनाया गया. बीएसएस कॉलेज में ईसाई समाज ने ईस्टर का आयोजन किया गया. यहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने श्रीलंका बम धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु की याद में ईस्टर पर्व मनाया जाता है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सभी को शांति का संदेश देता है. प्रभु यीशु ने सभी को यही संदेश दिया है कि इस दुनिया में सभी लोग मिल-जुलकर शांति के साथ रहें. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रभु यीशु के मृतोत्थान के रूप में भी मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रभु पर विश्वास का पर्व भी है.
दिग्विजय ने कहा कि जहां विश्वास होता है वहीं प्रभु होते हैं, इसलिए अपने विश्वास को डिगने नहीं देना चाहिए, क्योंकि प्रभु यीशु हर जगह मौजूद हैं. इस अवसर पर भोपाल के आर्क बिशप लिओ कोर्नलियो ने कहा कि आज का दिन ईसाई धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसी दिन प्रभु यीशु एक बार फिर जीवित हुए थे, इसीलिए यह पर्व मनाया जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्रीलंका में आतंकी घटना को अंजाम दिया गया है, वो निंदनीय है. आतंक इंसान के प्रभु के प्रति विश्वास को समाप्त कर देता है, ऐसे लोगों को आतंक छोड़ शांति का रास्ता अपनाना चाहिए.