भोपाल। उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया रहा है. मध्य प्रदेश में भी भोपाल छोड़कर 51जिलों में ड्राई रन किया जा रहा है. यह कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण है, जिसमें 700 से ज्यादा जिलों में ड्राई रन का एक और दौर आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की और पूर्वाभ्यास पर उनका मार्गदर्शन किया.
स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन से लगा डर, किया इनकार
जबलपुर में आज शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन चल रहा है. जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग में ही कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है. यहां एक चौका देने वाला मामला सामने आया जिसमें वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान ही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने टीका लगवाने से किया इनकार कर दिया. जबलपुर के लेडी एल्गिन अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्मी सुनीता विलियम्स के पास गुरुवार की शाम को मैसेज आया था. जिसके बाद जब सुनीता आज जिला अस्पताल पहुंची तो उसे कोरोना वायरस वैक्सीन की मॉक ड्रिल मॉडल में शामिल होने के लिए कहा गया. उसने इससे साफ मना कर दिया. सुनीता का कहना है कि जिला अस्पताल से जब उसे मैसेज आया तो उसे लगा शायद ड्यूटी के लिए होगा. यही सोचकर वह अस्पताल आई थी. लेकिन उसे कोरोना का टीका लगवाने को कहा गया. स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि वह अभी कोरोना वैक्सीन के बारे में पूरी तरह से जानती नहीं है.
इंदौर में कलेक्टर ने लगवाया टीका
इंदौर में कोविड वैक्सिनेशन की अंतिम चरण की तैयारियों के पहले आज शहर में टीकाकरण का ड्राई रन किया गया. चार अस्पतालों में जिला प्रशासन की निगरानी में इस प्रकिया की रिहर्सल हुई. इस दौरान कलेक्टर मनीष सिंह खुद डेमो के बतौर मरीज बनकर वैक्सीन लगाते हुए नजर आए.
ग्वालियर में तीन जगह ड्राई रन
ग्वालियर में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया गया. क्वालिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित विद्या बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रतन ज्योति चिकित्सालय में ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें कुल 75 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए. वैक्सीन की ड्राई रन प्रक्रिया में सेन्टर पर अलग-अलग तीन कमरे बनाए गए. पहले कमरे में वैक्सीन लगवाने वाले मरीज का पंजीयन और उसका वेरिफिकेशन किया गया. दूसरे कमरे पर वैक्सीन लगाई गई. वहीं तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम है, जिसमें वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक रुकना होगा, ताकि किसी भी तरह की अगर कोई दिक्कत होती है, तो उस व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकें. वैक्सीन की डायरेक्ट प्रक्रिया के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
पन्ना में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी
पन्ना जिला चिकित्सालय में आज शुक्रवार जिला प्रशासन की मौजूदगी में शासन की गाइडलाइंस के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीनेशन का ट्रायल रन किया गया, जिसमें पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र सहित सीएमएचओ सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय नेता मौजूद रहे. इस दौरान कोविड-19 का ट्रायल रन किया गया और आगामी समय में पहले चरण में वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है जिला प्रशासन द्वारा की गई. केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आज जिला अस्पताल में कोविड-19 का वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. पन्ना कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 की वैक्सीन प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को लगाई जाएगी और उसके बाद आम आदमी को वैक्सीन दी जाएगी.
शिवपुरी में तीन जगहों पर होगा टीकाकरण
कोरोना वैक्सीन ड्राई रन के लिए शिवपुरी जिले में 3 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिसमें जिला अस्पताल, कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और वर्मा नर्सिंग होम शामिल है. यहां ड्राई रन के लिए 25-25 लोगों को बुलाया गया था, इसमें आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता को रजिस्टर्ड किया गया है. पूरी प्रक्रिया के लिए पांच सदस्य टीम गठित की गई.