ETV Bharat / state

राजा पटेरिया को मिला नेता प्रतिपक्ष का साथ, बोले- सरकार ने तानाशाही तरीके से की गिरफ्तारी

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जो अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में एफआईआर के बाद आज कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, जहां कमलनाथ से लेकर कई कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के इस बयान की निंदा कर रहे हैं, वहीं अब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह,(Dr Govind Singh) पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के समर्थन में उतरे हैं. (congress leader Raja pateria)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:58 AM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया पर एफआईआर और गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है. डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) सरकार की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि "राजा पटेरिया ने जो कहा उसका मतलब मोदी को चुनाव हराना था मैं पूरी ताकत से राजा पटेरिया के साथ खड़ा हूं."

अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा हूं: राजा पटेरिया मामले में डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, "मैं ऐसा अन्याय के खिलाफ लड़ाई में पूरी ताकत के साथ राजा पटेरिया के साथ खड़ा हूं. राजा पटेरिया ने गलत नहीं कहा लेकिन बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, उनके कहने का मतलब मोदी को चुनाव हराना था. लेकिन बयान की सत्यता की जांच किए बिना बीजेपी द्वारा सिर्फ राजनीतिक द्वेष के चलते राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बीजेपी कि प्रदेश सरकार इसी तरह से कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है, लेकिन मैं इस लड़ाई में राजा पटेरिया के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. सरकार ने जो कार्रवाई की है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से गिरफ्तारी की गई है."(congress leader Raja pateria)

सुबह हटा से की गई है राजा पटेरिया की गिरफ्तारी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया को सुबह हटा के उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि पन्ना पुलिस सुबह 4:00 बजे ही उनके घर पहुंची और उनके घर को घेर लिया, इसके बाद सुबह 5:30 बजे राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर पवई थाना ले गई. 1 दिन पहले ही राजा पटेरिया के खिलाफ पवई थाना में मामला दर्ज किया गया था, राजा पटेरिया का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआरदर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पटेरिया के बयान को बेहद निंदनीय बताया था और कहा था कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा.

PM Modi के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की गिरफ्तारी

यह बयान बना राजा पटेरिया के लिए मुसीबत: गौरतलब है कि 11 दिसंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा था कि, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. मेरा मतलब उन्हें हराने को तैयार रहो."

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए विवादित बयान के मामले में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया पर एफआईआर और गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है. डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) सरकार की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि "राजा पटेरिया ने जो कहा उसका मतलब मोदी को चुनाव हराना था मैं पूरी ताकत से राजा पटेरिया के साथ खड़ा हूं."

अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा हूं: राजा पटेरिया मामले में डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, "मैं ऐसा अन्याय के खिलाफ लड़ाई में पूरी ताकत के साथ राजा पटेरिया के साथ खड़ा हूं. राजा पटेरिया ने गलत नहीं कहा लेकिन बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है, उनके कहने का मतलब मोदी को चुनाव हराना था. लेकिन बयान की सत्यता की जांच किए बिना बीजेपी द्वारा सिर्फ राजनीतिक द्वेष के चलते राजा पटेरिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बीजेपी कि प्रदेश सरकार इसी तरह से कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है, लेकिन मैं इस लड़ाई में राजा पटेरिया के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. सरकार ने जो कार्रवाई की है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. सरकार द्वारा तानाशाही तरीके से गिरफ्तारी की गई है."(congress leader Raja pateria)

सुबह हटा से की गई है राजा पटेरिया की गिरफ्तारी: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया को सुबह हटा के उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि पन्ना पुलिस सुबह 4:00 बजे ही उनके घर पहुंची और उनके घर को घेर लिया, इसके बाद सुबह 5:30 बजे राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर पवई थाना ले गई. 1 दिन पहले ही राजा पटेरिया के खिलाफ पवई थाना में मामला दर्ज किया गया था, राजा पटेरिया का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआरदर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पटेरिया के बयान को बेहद निंदनीय बताया था और कहा था कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा.

PM Modi के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी, कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की गिरफ्तारी

यह बयान बना राजा पटेरिया के लिए मुसीबत: गौरतलब है कि 11 दिसंबर को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजा पटेरिया ने कहा था कि, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा. मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. मेरा मतलब उन्हें हराने को तैयार रहो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.