भोपाल। कोरोना वायरस भारत देश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. पूरे भारत में अब तक 148 कोरोना वायरस के प्रकरण दर्ज हुए हैं, वहीं मध्यप्रदेश में अब तक एक भी पॉजीटिव केस नहीं आया है. संभावित कोरोना वायरस के खतरों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई तरीके की सावधानियां बरती जा रही हैं.
श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अग्रवाल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सलाह देते हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाकर रखना, छींकते-खांसते समय कोहनी या रुमाल का इस्तेमाल करें, हाथ न मिलाएं. इसके साथ ही हाथ की सफाई के लिए जरूरी 6 चरणों मे हाथ धोएं या सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा यदि तेज बुखार, हाथ-पैर में दर्द, सर्दी-खांसी के लक्षण हो तो डॉक्टरी सलाह लें.
मध्यप्रदेश में अब तक 43 संभावित प्रकरणों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 29 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 14 की रिपोर्ट आना बाकी है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, छतरपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है.
18 मार्च 2020 तक 12 हजार 32 यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना वायरस के संबंध में भारत सरकार की ट्रेवल एडवाइजरी, पब्लिक हेल्थ एक्ट की अधिसूचना और सामूहिक समारोह के आयोजन के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि एहतियात के तौर पर अब तक प्रदेश में सिनेमा हॉल मॉल पर्यटन स्थल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 31 मार्च तक निरस्त कर दी गई हैं.