भोपाल। कोर्ट में न्याय करने वाले न्यायाधीश भी कोरोना संकट के मौके पर अपना योगदान देकर अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभा रहे हैं. गुना के जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश कुमार कोष्टा ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए 1000 से अधिक मास्क बनवा कर वितरित किये हैं. ये मास्क इस संकट के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिन-रात जुटे हुए पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के लोगों को उपलब्ध कराये गये हैं.
न्यायाधीश कोष्टा ने जिला न्यायालय के कर्मचारियों के सहयोग से स्वयं अपनी निगरानी और स्वयं के व्यय से 1000 मास्क तैयार कर वितरित किये हैं. यह छोटी-सी पहल लोगों में यह विश्वास जगा रही है कि इस बड़े संकट की लड़ाई संगठित प्रयासों से ही जीती जा सकेगी.