भोपाल। हवाई यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जहां राजधानी स्थित राजा भोज एयरपोर्ट से 1 जुलाई 2020 से कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और आगरा के लिए सीधे फ्लाइट की सुविधा होगी. प्राइवेट कंपनियों को इन शहरों के लिए सीधी उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई है. राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट समूह के संस्थापक आबिद फारुक एवं राज्य सरकार ने बताया कि जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट भी सीधी दुबई के लिए उड़ान भर सकती है.
प्राइवेट एविएशन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ हुई बैठक में राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और आगरा के लिए सीधी उड़ान के लिए मंजूरी दे दी है. वहीं कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट समूह के संस्थापक एवं राज्य सरकार ने बताया कि जल्द ही भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान शुरू हो सकती है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कंपनियों से बातचीत में लगी हुई है. इस विषय को लेकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर एएफबीडी की टीम ने चर्चा की है.
लंबे समय से दुबई के उड़ान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट से यह उड़ान शुरू भी की जा चुकी है. जल्द ही भोपाल से दुबई की सीधी उड़ान शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर की मांग को फिर से रखा गया है. संभागायुक्त ने प्रतिनिधियों से बताया कि शासन के विमानन विभाग की ओर से राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. जल्द ही कंपनियों को भोपाल बुलाकर उन्हें सरकार की आशय से अवगत कराया जाएगा.
जिस तरह से राजधानी में कोरोना के हालात बने हुए है, उस बीच हवाई यात्रा को हरी झंडी देना डर की स्थिति निर्मित करता है. जुलाई 2020 से कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ और आगरा के लिए फ्लाइट की सुविधा से पहले यात्रियों के लिए कोरोना वयारस से बचाव के लिए ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजेशन मशीन की स्थापना की गई है.