भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भले ही लोकसभा का चुनाव बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार गए हों, लेकिन इसके बावजूद वे अभी भी भोपाल लोकसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं. वे लगातार लोगों से मिलते हैं और समस्याओं का निदान करवाते हैं.
अब दिग्विजय सिंह ने काशी महाकाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज सीहोर में बनाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखते हुए कहा है कि 'मुझे ज्ञात हुआ है कि हाल ही में उज्जैन, काशी वाराणसी के बीच शुरू की गई काशी महाकाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज मध्यप्रदेश के सीहोर स्टेशन पर नहीं किया गया है. सीहोर, भोपाल लोकसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण शहर है और बड़ी संख्या में यहां के यात्री काशी विश्वनाथ और महाकाल के दर्शन के लिए वाराणसी और उज्जैन की यात्रा करते हैं. इस गाड़ी का स्टॉपेज सीहोर में नहीं करने से यहां और इसके आसपास के हजारों लोग प्रभावित होंगे.'
बता दें कि सीहोर के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात की थी, साथ ही काशी महाकाल एक्सप्रेस का स्टॉपेज सीहोर में बनवाने का निवेदन किया था, क्योंकि सीहोर और उसके आसपास लगे हुए क्षेत्रों से हजारों लोगों को भोपाल स्टेशन और हबीबगंज स्टेशन तक आना पड़ता है.